मेला क्षेत्र में न हो अतिक्रमण गंदगी बरदाश्त नहीं: आयुक्त

बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार के कार्यकारी परिषद की बैठक देवघर : देवघर परिसदन में संताल परगना के अायुक्त बालेश्वर सिंह की अध्यक्षता में बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार के कार्यकारी परिषद की बैठक हुई. इस अवसर पर श्रावणी मेला-2016 के सफल संचालन के लिए विभिन्न विभागों की तैयारी की समीक्षा की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 8:04 AM
बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार के कार्यकारी परिषद की बैठक
देवघर : देवघर परिसदन में संताल परगना के अायुक्त बालेश्वर सिंह की अध्यक्षता में बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार के कार्यकारी परिषद की बैठक हुई. इस अवसर पर श्रावणी मेला-2016 के सफल संचालन के लिए विभिन्न विभागों की तैयारी की समीक्षा की गयी.
आयुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कांवरियों की सुरक्षा, सुविधा, मेला क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य की व्यवस्था के लिए पुख्ता तैयारी करें. उन्होंने कहा कि स्थानीय होटलों, फुटपाथ दुकानदारों या ठेला वाले सड़कों का अतिक्रमण नहीं करें. इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करवायें. यदि नहीं माने तो कड़ी कार्रवाई होगी. संबंधित दुकानदारों पर फाइन भी किया जायेगा. साफ-सफाई की विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
इसके लिए भी जागरूकता हो. कमिश्नर ने कड़े शब्दों में कहा कि जिस एजेंसी या एनजीओ से कांवरिया पथ या मेला क्षेत्र में सफाई का काम करवाया जायेगा. शिकायत मिली तो 19 फीसदी राशि एनजीओ के बिल से और एक प्रतिशत राशि मॉनिटरिंग करने वाले अभियंता के वेतन से काटा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version