दुबे बाबा की पूजा 18 को
देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित मलहारा पंचायत के ठाढ़ी गांव में दुबे बाबा की वार्षिक पूजा 18 जुलाई को होगी. पूजा की तैयारी को लेकर दुबे बाबा मंदिर के आसपास साफ-सफाई शुरु कराया जा रहा है. मंदिर जाने वाले रास्ते को भी दुरुस्त कराया जायेगा. 18 जुलाई को मंदिर में पूजा के दौरान मेला का […]
देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित मलहारा पंचायत के ठाढ़ी गांव में दुबे बाबा की वार्षिक पूजा 18 जुलाई को होगी. पूजा की तैयारी को लेकर दुबे बाबा मंदिर के आसपास साफ-सफाई शुरु कराया जा रहा है. मंदिर जाने वाले रास्ते को भी दुरुस्त कराया जायेगा. 18 जुलाई को मंदिर में पूजा के दौरान मेला का आयोजन होगा. मंदिर के व्यवस्थापक समाजसेवी सुनील खवाड़े ने बताया कि करीब 100 वर्ष पूर्व से ठाढ़ी में दुबे बाबा की वार्षिक पूजा हो रही है. पूजा की तैयारी शुरु कर दी गयी है, मंदिर का रंग-रोगन भी किया जायेगा. श्रद्धालुओं को मंदिर तक आने के लिए सड़क को भी दुरुस्त किया जायेगा.