110 लोगों ने दिया ब्लड
देवघर : श्री बैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय समिति तथा परंपरागत समिति दिल्ली की ओर से श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लक्ष्मीपुर चौक स्थित पुस्तकालय परिसर तथा सेंट्रल प्लाजा में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. शिविर में रिकॉर्ड 110 लोगों ने रक्तदान दिया. इसमें 25 […]
देवघर : श्री बैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय समिति तथा परंपरागत समिति दिल्ली की ओर से श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लक्ष्मीपुर चौक स्थित पुस्तकालय परिसर तथा सेंट्रल प्लाजा में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. शिविर में रिकॉर्ड 110 लोगों ने रक्तदान दिया. इसमें 25 से अधिक महिला व लड़कियां शामिल हैं. इससे पूर्व शिविर का उदघाटन परंपरागत समिति के संस्थापक सदस्य सह जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख व पुस्तकालय के अध्यक्ष मार्कण्डे कुंजिलवार ने संयुक्त रूप से किया.
विधायक ने कहा कि श्रावणी मेले में लाखों कांवरियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. श्रावणी मेले में शिवभक्त कांवरियों को आपातकाल में यह काफी कारगर साबित होगा. इतना ही नहीं देवघर के ब्लड बैंक को सुदृढ़ बनाने में मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा कि सेंट्रल प्लाजा में 10 लोगों ने रक्तदान किया. इसमें अधिकांश बिग बाजार के कर्मचारी थे. जबकि पुस्तकालय परिसर में 100 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. इसमें समिति के अधिकांश सदस्य शामिल हैं.
इस अवसर पर प्रकाश भारद्वाज, परंपरागत के सुबोध झा, श्रीधर करमहे, उज्जवल झा, पप्पू द्वारी, अमरचांद पंडित, मधुकर मिश्र, दीपक भारद्वाज, सिद्धार्थ आनंद, सोमेश कश्यप, विक्रम पत्रलेख, राजेंद्र द्वारी, टुन्नू खवाड़े, बॉबी जजवाड़े, महेश मिश्र, कार्तिक परासर, रवि कांत सिंह, सौरभ खवाड़े, अरुण खवाड़े, संजय झा, मुकुंद नारायण पुरोहितवार, उदय पुरोहितवार, हिमांशु झा, सुरेशानंद झा, डॉक्टर, शुभम, गणेशानंद झा सहित समिति के सभी सदस्यों मौजूद थे.