सोमवारी पर 40 हजार भक्तों ने किया जलार्पण
देवघर: सोमवार को जलार्पण के लिए बाबा मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी. चुस्त व्यवस्था के तहत पट बंद होने तक करीब चालीस हजार भक्तों ने जलार्पण कर मंगल कमाना की. मंदिर में शुरू हुए ढाई सौ रुपये शुल्क निर्धारित विशेष दशर्नम् पास सुविधा के तहत 546 लोगों ने जलार्पण किया. वहीं आम भक्तों को जलार्पण […]
देवघर: सोमवार को जलार्पण के लिए बाबा मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी. चुस्त व्यवस्था के तहत पट बंद होने तक करीब चालीस हजार भक्तों ने जलार्पण कर मंगल कमाना की.
मंदिर में शुरू हुए ढाई सौ रुपये शुल्क निर्धारित विशेष दशर्नम् पास सुविधा के तहत 546 लोगों ने जलार्पण किया. वहीं आम भक्तों को जलार्पण के लिए मानसरोवर से कतारबद्ध तरीके से फुट ओवर ब्रिज से मंदिर के अंदर प्रवेश कराने की व्यवस्था जारी रही. पासधारी भक्तों के अलावा स्थानीय पुरोहित समाज के लोगों को प्रशासनिक भवन से मंदिर के अंदर भेजा गया.