शंभू सिंदुरिया पर छह थानों में दर्ज हैं क्रूड ऑयल चोरी के 20 मामले

देवघर: क्रूड ऑयल चोरी कांड में झारखंड सरकार द्वारा घोषित 30 हजार रुपये का इनामी आरोपित शंभू सिंदुरिया की गिरफ्तारी को लेकर नगर थाने में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. इस अवसर पर एसपी ए विजयालक्ष्मी ने पत्रकारों को बताया कि शंभू पर देवघर जिले के जसीडीह समेत देवीपुर, मोहनपुर, सारवां, कुंडा व पालोजोरी थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 8:40 AM
देवघर: क्रूड ऑयल चोरी कांड में झारखंड सरकार द्वारा घोषित 30 हजार रुपये का इनामी आरोपित शंभू सिंदुरिया की गिरफ्तारी को लेकर नगर थाने में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. इस अवसर पर एसपी ए विजयालक्ष्मी ने पत्रकारों को बताया कि शंभू पर देवघर जिले के जसीडीह समेत देवीपुर, मोहनपुर, सारवां, कुंडा व पालोजोरी थाने में हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी के 20 मामले दर्ज हैं.
गिरफ्तार आरोपित शंभू दास उर्फ शंभू वर्णवाल उर्फ शंभू सिंदुरिया बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के बीचकोड़वा गांव का निवासी है. वर्तमान में वह कुंडा थाना क्षेत्र के बलियाचौकी में रह रहा था. देवघर के अलावा जमुई के भी कई थानों में क्रूड ऑयल चोरी मामलों में शंभू व उसके साथियों की संलिप्तता रही है. इसके पूर्व देवघर पुलिस ने क्रूड ऑयल चोरी के वांछित परमवीर यादव को भी बैजनाथपुर के समीप से ही दबोचा था. क्रूड ऑयल चोरी के स्थानीय मामलों में शंभू व परमवीर सरगना के तौर पर कार्य करता था. इन दोनों के अलावे देवघर पुलिस ने अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया था. इनलोगों की गिरफ्तारी देवघर पुलिस की बड़ी सफलता है.

अब क्रूड ऑयल चोरी के मामले में यहां कमी आयी है. एसपी ने बताया कि देवघर पुलिस द्वारा मुख्यालय को भेजी टॉप-10 आरोपितों की सूची में भी शंभू का नाम शामिल है. शंभू पर पुलिस द्वारा 30 हजार के इनाम घोषित किये जाने का प्रस्ताव भी मुख्यालय को भेजा गया था. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित सदर इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी एसके महतो, सारवां थाना प्रभारी अरविंद कुमार, एएसआइ राजेश प्रसाद व अन्य मौजूद थे.

शंभू पर छह थानों में दर्ज मामले : जसीडीह थाना कांड संख्या 08/14, 30/14, 104/14, 266/14, 26/15, 135/15, 207/15, 214/15. देवीपुर थाना कांड संख्या 85/14. मोहनपुर थाना कांड संख्या 266/14, 273/14, 276/14. सारवां थाना कांड संख्या 169/14, 87/15, 195/15. कुंडा थाना कांड संख्या 513/14, 515/14 व पालोजोरी थाना कांड संख्या 52/15, 62/15, 152/15.

Next Article

Exit mobile version