बैंक की आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठायें : डीजीएम
देवघर: भारतीय स्टेट बैंक की 210 वीं सालगिरह के अवसर पर चेयरमैन के निर्देश पर पूरे देश में 600 से भी अधिक जगहों पर एसबीआइ ने अपने ग्राहकों के साथ संवाद स्थापित किया. इस कार्यक्रम का उदघाटन डीजीएम परेश चंद्र बारिक ने किया. मंगलवार को देवघर एसबीआइ के प्रशासनिक कार्यालय के सभागार में ग्राहकों के […]
देवघर: भारतीय स्टेट बैंक की 210 वीं सालगिरह के अवसर पर चेयरमैन के निर्देश पर पूरे देश में 600 से भी अधिक जगहों पर एसबीआइ ने अपने ग्राहकों के साथ संवाद स्थापित किया. इस कार्यक्रम का उदघाटन डीजीएम परेश चंद्र बारिक ने किया. मंगलवार को देवघर एसबीआइ के प्रशासनिक कार्यालय के सभागार में ग्राहकों के साथ सीधा संवाद किया.
इस अवसर पर अधिकारियों ने बैंक की नयी योजनाएं, व्यवस्था और उत्पादों की जानकारी दी गयी. जैसे स्टेट बैंक नो क्यू, स्वयंम, सीप, इ-कॉर्नर, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि. कार्यक्रम में अधिकारियों ने आये ग्राहकों से बैंक की सेवा को और बेहतर करने के लिए सुझाव मांगा गया ताकि चेयरमैन का श्लोगन ‘मेरा ग्राहक प्रथम’ को सार्थक बनाया जा सके.
सीधा संवाद कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक (मुख्य शाखा) रवि प्रकाश, मुख्य प्रबंधक साइमन राजेश, गोपाल शर्मा, सुशील कुमार दास, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार वर्णवाल, प्रबंधक सुनील कुमार, विशेश्वर यादव, प्रवीर चौबे सहित काफी संख्या में ग्राहक मौजूद थे.