केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक ले जायेंगे

देवघर: बुधवार को जैन मंदिर सभागार में भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से श्रम नियोजन व कौशल विकास मंत्री राज पलिवार, देवघर विधायक नारायण दास, दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन व प्रदेश महिला मोरचा की अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2016 8:13 AM
देवघर: बुधवार को जैन मंदिर सभागार में भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से श्रम नियोजन व कौशल विकास मंत्री राज पलिवार, देवघर विधायक नारायण दास, दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन व प्रदेश महिला मोरचा की अध्यक्ष उषा पांडेय शामिल हुए. बैठक में मंत्री राज पलिवार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनहित के बड़े-बड़े काम कर रही है. कई कल्याणकारी योजनाएं लागू हैं लेकिन जनता तक जागरूकता की कमी के कारण लाभ नहीं पहुंच रहा है.
इसलिए संगठन के स्तर से केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक ले जाने के लिए पहल हो ताकि ग्रास रूट स्तर पर योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके. इससे जहां संगठन की ग्रास रूट पर पैठ बनेगी, वहीं सरकार की छवि भी जनता के सामने बेहतर बनेगी.

इस अवसर पर विधायक श्री दास और महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष उषा पांडेय ने भी बैठक को संबोधित किया. श्रीमती पांडेय ने महिला मोरचा को सशक्त करने पर बल दिया और पार्टी में महिलाओं से कहा कि वे महिलाओं के बीच जायें और योजनाओं का प्रचार प्रसार करें. इससे पूर्व बैठक में तय हुआ कि सभी प्रखंडों में केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव में जाकर बताने के लिए कार्यकर्ता जुटें.

इसके लिए जिला, प्रखंड, पंचायत व वार्ड स्तर पर संगठन को सशक्त करके ग्रास रूट स्तर पर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है. बैठक में कन्हैया झा, चंद्रमौलेश्वर यादव, पंकज सिंह भदौरिया, चंद्रशेखर खवाड़े, भरत लाल भैया, संजीव जजवाड़े, रोहित राय, भूपाल सिंह, सुनीता सिंह, दमयंती देवी, एनुल होदा, नंदारानी सिंह, मुकेश पाठक, अनंत सिंह, राजेंद्र गुप्ता, रवि तिवारी, संजय तिवारी, कृष्ण मुरारी राय, रामनारायण राय, अवध भैया, सुधांशु वर्णवाल, विश्वनाथ राउत सहित कई नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version