120 करोड़ से बनेगी दो ट्रांसमिसन लाइन

देवघर: संताल परगना में खासकर देवघर, दुमका तथा गोड्डा जिले के अलावा अन्य जिले में भी बिजली की लोड शेडिंग से लोग परेशान हैं. इसका कारण है कि ग्रिड तो इस इलाके में कई बने लेकिन ट्रांसमिशन लाइन वहीं पुरानी थी. इस कारण लोड नहीं ले पा रहा था. अब उनकी यह परेशानी दूर होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2016 8:14 AM
देवघर: संताल परगना में खासकर देवघर, दुमका तथा गोड्डा जिले के अलावा अन्य जिले में भी बिजली की लोड शेडिंग से लोग परेशान हैं. इसका कारण है कि ग्रिड तो इस इलाके में कई बने लेकिन ट्रांसमिशन लाइन वहीं पुरानी थी. इस कारण लोड नहीं ले पा रहा था. अब उनकी यह परेशानी दूर होने वाली है. क्योंकि विद्युत विभाग ने इस इलाके में दो ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण करवायेगी. इस ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण का टेंडर भी विभाग ने निकाल दिया है.
लगभग 120 करोड़ की लागत से उक्त दोनों ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण होगा जो टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 18 महीने में पूरी हो जायेगी. एक-एक ट्रांसमिशन लाइन 220-220 केवीए का होगा. पहली ट्रांसमिशन लाइन गोड्डा से दुमका जो 75 किमी लंबी होगी. वहीं गिरिडीह से देवघर के बीच 80 किमी लंबी ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण होगा. इसकी पूरी टेंडर की प्रक्रिया 22 जुलाई, 16 तक पूरी हो जायेगी. यानी इस साल के अंत तक दोनों ट्रांसमिशन लाइन बनकर तैयार हो जायेगा.

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय उर्जा मंत्री को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी. यही कारण है कि बिजली पर्याप्त मिलने के बाद भी लोगों को लोड शेडिंग की समस्या से जूझना पड़ रहा था. इस ट्रांसमिशन लाइन के बन जाने के बाद बिजली की स्थिति में काफी सुधार आयेगा.

Next Article

Exit mobile version