अलविदा जुमे की नमाज आज

देवघर: रमजान माह के आखिरी जुमे की नमाज शुक्रवार को विभिन्न मसजिदों में अदा की जायेगी़ इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है़ कई मसजिदों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए विशेष प्रबंध किये गये है़ं. देवघर में जामा मसजिद और ईदगाह में विशेष तैयारी है, इसके अलावा बरमसिया, हिरणा सहित अन्य जगहों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 8:03 AM
देवघर: रमजान माह के आखिरी जुमे की नमाज शुक्रवार को विभिन्न मसजिदों में अदा की जायेगी़ इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है़ कई मसजिदों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए विशेष प्रबंध किये गये है़ं.

देवघर में जामा मसजिद और ईदगाह में विशेष तैयारी है, इसके अलावा बरमसिया, हिरणा सहित अन्य जगहों पर नमाज को लेकर काफी भीड़ उमड़ने वाली है. इस अवसर पर मसजिदों में अलविदा जुमा, सबे क्रद और चांद रात की महत्व पर चर्चा की जायेगी़ शुक्रवार को ईद की नमाज के समय की घोषणा भी कर दी जायेगी़ मौलाना के अनुसार एक ओर जहां ईद के आने की खुशी है, वहीं दूसरी ओर कितना पवित्र महीना हमसे विदा ले रहा है. इस माह में आनेवाले जो भी दिन बचे हैं, उसमें अधिक से अधिक इबादत का काम करें. नेकी करें.

Next Article

Exit mobile version