देवघर:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के पुत्र मुन्ना मरांडी पर यौन शोषण व नाबालिग से विवाह करने के दो मामले आये हैं. पुलिस दोनों मामले में कानूनी कार्रवाई करें. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता रामचंद्र केसरी ने सर्किट हाउस में आयोजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़की के साथ विवाह करने के मामले में ताला मरांडी व उनके पुत्र पर बाल विवाह कानून के तहत केस दर्ज होना चाहिए. पूर्व मंत्री ने कहा कि सीएम रघुवर दास तो शादी में नहीं आकर बच गये, लेकिन अन्य जो लोग शादी में शामिल हुए उनपर भी कानून के तहत कार्रवाई करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी पूर्ण शराबबंदी लागू की जाये.
झारखंड में स्थानीय नीति नियोजन नीति के बगैर बेकार है. पहले सरकार नियोजन नीति बनाये व पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण दें. इस अवसर पर विपिन देव, गोविंद यादव, गुलशन तारा, बिनोद वर्मा, सुभाष मंडल, मिथुन महथा, संतोष मंडल आदि थे.