लापरवाही: 15 दिनों से बच्चों को नहीं मिल रहा भोजन, 60 स्कूलों में एमडीएम बंद

मोहनपुर:प्रखंड 60 प्राथमिक व मध्य विद्यालय में पिछले 15 दिनों से एमडीएम बंद है. एमडीएम बंद रहने की सूचना बीआरसी द्वारा विभाग को भी भेजी जा चुकी है. बताया जाता है कि राशि के अभाव में एमडीएम बंद कर दिया गया है. जबकि विभाग से कई बार निर्देश दिया जाता है कि किसी भी परिस्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 7:36 AM
मोहनपुर:प्रखंड 60 प्राथमिक व मध्य विद्यालय में पिछले 15 दिनों से एमडीएम बंद है. एमडीएम बंद रहने की सूचना बीआरसी द्वारा विभाग को भी भेजी जा चुकी है.
बताया जाता है कि राशि के अभाव में एमडीएम बंद कर दिया गया है. जबकि विभाग से कई बार निर्देश दिया जाता है कि किसी भी परिस्थिति में एमडीएम बंद नहीं करना है, विद्यालय के किसी अन्य मद की राशि से एमडीएम चालू रखना है. बावजूद पिछले 15 दिनों से बच्चों को भूखे स्कूल से वापस लौटना पड़ा है. बीइइओ तरुण कुमार घांटी ने बताया कि राशि के अभाव में एमडीएम बंद होने की सूचना जिला शिक्षा परियोजा कार्यालय को दी जा चुकी है. विद्यालय प्रबंध समिति राशि के अभाव में उधार में भी सामग्री लेकर एमडीएम चालू कर सकती है.
इन स्कूलों में बंद हुआ एमडीएम
प्राथमिक विद्यालय हिंडोलावरन, बाराकोला, बरमसिया,बालजूडीह, खासपालक, बरदेहिया, बूटातरी, पुराना चितकाठ, लुटियातरी, मनसाराय कुरेवा, हिरनाटांड कुरेवा, नाग्दाह, नवाडीह वन, आराजी सिलवे, गौरीचक, खिजुरिया, जरुवाडीह, तेलिया नवाडीह, ताराबाद, नया चितकाठ, दुम्मा, उदयपूरा, आमगाछी, दोनिया, तितमो, हारोडीह, चोफाल, घोड़दौडा, नवाडीह टु, दुधनियां, दासडीह कुमारडीह, पारोडाल, पुजहर टोला बांक, दानरीपार लतासारे, भंडारो, पहरीडीह, तीरनगर, बंदरबोना, बांक, तेलभंगा बुडीयारी, रांगा, कल्याणपुर, फतेहपुर, कुसुमडीह, पंचरुखी, विराजकुरूमटांड, बैजनडीह, देवथर, निजबगरा, सिमराकिता, जमरो, हिरना पूर्वी, बसबुटिया, बरसतिया व दहीजोर विद्यालय में 15 दिनों से एमडीएम बंद है.

Next Article

Exit mobile version