profilePicture

मनी परिहस्त के विरुद्ध जारी होगा सम्मन

देवघर:चंदन मठपति हत्याकांड में पुलिस ने अनुसंधान पूर्ण करने के बाद देवघर थाना कांड संख्या 287/14 में पूरक आरोप पत्र आरोपित मनी कुमार परिहस्त उर्फ मनीष कुमार परिहस्त के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार क्रांति प्रसाद की अदालत में दाखिल कर दिया है. आरोप पत्र दाखिल करने के बाद न्यायालय द्वारा एफआइआर में वर्णित धाराओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 7:36 AM
देवघर:चंदन मठपति हत्याकांड में पुलिस ने अनुसंधान पूर्ण करने के बाद देवघर थाना कांड संख्या 287/14 में पूरक आरोप पत्र आरोपित मनी कुमार परिहस्त उर्फ मनीष कुमार परिहस्त के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार क्रांति प्रसाद की अदालत में दाखिल कर दिया है.
आरोप पत्र दाखिल करने के बाद न्यायालय द्वारा एफआइआर में वर्णित धाराओं के तहत संज्ञान लिया गया और आरोपित को उपस्थित होने के लिए सम्मन जारी करने का आदेश दिया. आरोपित की उपस्थिति के लिए पांच जुलाई की तिथि निर्धारित की गयी है. आरोपित के विरुद्ध भादवि की धारा 307, 302 तथा 34 लगायी गयी है.
क्या है मामला
नगर थाना क्षेत्र के बाबाधाम पेड़ा दुकान के पास गोली मारकर चंदन मठपति की हत्या करने की घटना 27 मई 2014 को घटी थी, जिसमें दिलीप मठपति भी जख्मी हुआ था. नगर थाना के आशुतोष लेन के रहने वाले दिलीप मठपति के बयान पर नगर थाना में कांड दर्ज किया था जिसमें राहुल मिश्रा, गौरव नरौने, बाबा परिहस्त, सोनू उर्फ चंपे, मनी परिहस्त को प्राथमिकी आरोपित बनाया गया है. साथ ही एक अन्य को अप्राथमिकी आरोपित बनाया गया है. पूर्व में भी कई आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल हो चुका है, जिसे ट्रायल के लिए भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version