लकड़ी माफियाओं में हड़कंप

टीम गठित कर वन विभाग ने की कार्रवाई सोनारायठाढ़ी : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लकड़ी का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर जारी है. साथ ही प्रखंड के कई इलाकों में अवैध रूप से लकड़ी चीरने वाले आरा मिल भी चल रहे हैं. वन विभाग ने टीम गठित कर शनिवार को थाना क्षेत्र के मधुबन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 8:28 AM
टीम गठित कर वन विभाग ने की कार्रवाई
सोनारायठाढ़ी : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लकड़ी का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर जारी है. साथ ही प्रखंड के कई इलाकों में अवैध रूप से लकड़ी चीरने वाले आरा मिल भी चल रहे हैं. वन विभाग ने टीम गठित कर शनिवार को थाना क्षेत्र के मधुबन सरैया गांव में अवैध रूप से चल रहे आरा मिल के खिलाफ कार्रवाई की. वहां से लकड़ी चीरने वाली मशीन के अलावा अवैध लकड़ी भी जब्त किया. बताते चलें की थाना क्षेत्र के कई ईलाके में लकड़ी का अवैध कारोबार काफी फल फूल रहा है.
इस बाबत डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने बताया कि सूचना के आधार पर सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के सरैया मधुबन गावं में शनिवार को फोरेस्टर राजेन्द्र प्रसाद व रेंजर रघुवंश मणि सिंह ने दल बल के साथ अवैध रूप से चल रहे आरा मशीन को जब्त किया है. मिल के संचालक कांग्रेस राणा पर अवैध रूप से आरा मिल संचालन करने का मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version