कांवरिया पथ से ही होगा भीड़ पर नियंत्रण

देवघर : पिछले वर्ष हुुई घटना को सीख लेते हुए प्रशासन इस बार श्रावणी मेले में भीड़ नियंत्रण की तैयारी कांवरिया पथ से ही कर रही है. झारखंड की सीमा दुम्मा में ही कांवरियों को प्रवेश कार्ड मुहैया करा दिया जायेगा व निर्धारित समय के अनुसार कांवरिया पथ में ही कांवरियों को विश्राम करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 8:30 AM
देवघर : पिछले वर्ष हुुई घटना को सीख लेते हुए प्रशासन इस बार श्रावणी मेले में भीड़ नियंत्रण की तैयारी कांवरिया पथ से ही कर रही है. झारखंड की सीमा दुम्मा में ही कांवरियों को प्रवेश कार्ड मुहैया करा दिया जायेगा व निर्धारित समय के अनुसार कांवरिया पथ में ही कांवरियों को विश्राम करने की व्यवस्था दी जायेगी.
दुम्मा स्थित भव्य सेवा शिविर शिव भक्त मंडल में कांवरियों का ठहराव होगा. प्रशासन की ओर से सोमनाथ भवन व सरासनी में बड़े भू-भाग में होल्डिंग प्वाइंट का पंडाल बनाया जा रहा है. दुम्मा में मेला थाना व पुलिस फोर्स के रहने के लिए टेंट भी तैयार हो चुका है. दुम्मा, नवाडीह, उदयपुरा, बांक, सरासनी व खिजुरिया में शौचालय मरम्मत का कार्य अंतिम चरण पर है. दुम्मा से खिजुरिया तक बालू को चलनी से चालने का कार्य जारी है. अंतिम क्षण में बालू बिछाया जायेगा. दुम्मा से दर्दमारा तक पीडब्ल्यूडी सड़क कार्य को अभी तक फाइनल टच दिया जा रहा है.
बरमसिया रोड, नंदन पहाड़ रोड व सिंघवा तक तैयारी तेजी से चल रही है. बरमसिया रोड में फुटपाथ निर्माण में कार्य अंतिम चरण पर है. रुट लाइनिंग में बेरिकेडिंग का निर्माण हो रहा है. नंदन पहाड़ लेक की घेराबंदी कर दी गयी है. इस इलाके में विद्युतीकरण कार्य भी तेजी पर है. सिंघवा से कुमैठा के बीच डढ़वा नदी पर तैयार पुल का एप्रोच व गार्डवाल निर्माण भी अंतिम चरण पर है. पुल तैयार हो जाने के बाद कांवरियों की कतार की व्यवस्था आगे तक भी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version