मोहनपुर : सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के जमरो गांव में सड़क दुर्घटना में जमरो गांव के ही एक मजदूर महेश्वर यादव (25) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि करीब सुबह 10 बजे रोजाना की तरह महेश्वर मजदूरी करने देवघर जाने के लिए घर से निकला व इसी क्रम में जमरो विद्यालय के सामने अज्ञात बाइक […]
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के जमरो गांव में सड़क दुर्घटना में जमरो गांव के ही एक मजदूर महेश्वर यादव (25) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि करीब सुबह 10 बजे रोजाना की तरह महेश्वर मजदूरी करने देवघर जाने के लिए घर से निकला व इसी क्रम में जमरो विद्यालय के सामने अज्ञात बाइक ने महेश्वर को जोरदार धक्का मार दिया. महेश्वर के माथे में गंभीर चोट आयी.
परिजनों को सूचना मिलने पर आनन-फानन में महेश्वर को इलाज के लिए कुंडा स्थित निजी क्लीनिक लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. महेश्वर घर में इकलौता कमाने वाला था. उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. पत्नी समेत इकलौता बेटा खोने के बाद बुजुर्ग माता-पिता दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनाें को घटना 12 घंटे बाद भी प्रशासन की ओर से कोई मुआवजा नहीं दिया गया है.