शादी का झांसा देकर यौन शोषण, प्राथमिकी दर्ज

दो बार गर्भपात कराने व पुन: गर्भपात की दवा खिलाने के दबाव का आरोप आरोपित बनाये गये कुंडा थाना क्षेत्र के तेतरिया निवासी विजय दास समेत उसके परिजन देवघर : नगर थाना क्षेत्र में दाई का काम कर बच्चों का पालन-पोषण करने वाली एक महिला ने शादी का झांसा देकर दो साल से यौन शोषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 8:31 AM
दो बार गर्भपात कराने व पुन: गर्भपात की दवा खिलाने के दबाव का आरोप
आरोपित बनाये गये कुंडा थाना क्षेत्र के तेतरिया निवासी विजय दास समेत उसके परिजन
देवघर : नगर थाना क्षेत्र में दाई का काम कर बच्चों का पालन-पोषण करने वाली एक महिला ने शादी का झांसा देकर दो साल से यौन शोषण किये जाने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है. मामले में उसने आरोपित के अलावे उसके पिता, मां व भाईयों पर गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान मारने की धमकी दिये जाने का भी आरोप लगाया है.
कांड में पीड़िता द्वारा कुंडा थाना क्षेत्र के तेतरिया निवासी विजय दास सहित उसके पिता केदार दास, मां लुखिया देवी व भाईयों अजय दास व रविंद्र दास को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि पीड़िता की शादी 2015 में बिहार अंतर्गत चकाई थाना क्षेत्र में हुई थी. दो पुत्र होने के बाद से पति दिमागी रुप से अस्वस्थ हो गये और उसे छोड़ दिये. उसके बाद से वह नगर थाना क्षेत्र में किराये पर रह कर दाई का काम करने लगी. इसी बीच उसकी जान-पहचान विजय से हुई.
दो साल से वह शादी का झांसा देकर यौन शेषण करता रहा. इस बीच उसका दवा खिला कर दो बार गर्भपात भी कराया गया. इधर फिर पांच माह से गर्भवती हुई तो दवा खिला कर पुन: गर्भवात कराने का दबाव देने लगा. 29 जून को विजय ने उसके पास आकर जबरन गर्भपात की दवा खिलाने का दबाव बनाना शुरु किया.
विरोध करने पर मारपीट कर वह घर चला गया. खोजते-खोजते पीड़िता उसके घर तेतरिया गयी तो विजय ने परिजनों के साथ मिल कर मारपीट-गाली गलौज किया व जान मारने की धमकी दी. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 347/16 भादवि की धारा 376, 313, 341, 323, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version