वॉलीबॉल में जीता गोड्डा, पीके चौबे बने चैंपियन

देवघर : स्टेट बैंक अॉफ इंडिया जोनल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को देवघर के इंडोर स्टेडियम में हुआ. इसमें देवघर, गोड्डा, पाकुड़ और दुमका के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से डीजीएम परेश चंद्र बरीक, आरएम कुमार शैलेंद्र, एजीएम रवि प्रकाश, सीएम एचआर विनायक सिन्हा आदि शामिल हुए. जोनल खेलकूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 3:11 AM

देवघर : स्टेट बैंक अॉफ इंडिया जोनल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को देवघर के इंडोर स्टेडियम में हुआ. इसमें देवघर, गोड्डा, पाकुड़ और दुमका के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से डीजीएम परेश चंद्र बरीक, आरएम कुमार शैलेंद्र, एजीएम रवि प्रकाश, सीएम एचआर विनायक सिन्हा आदि शामिल हुए.

जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में कई खेल का आयोजन हुआ, जिसमें वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबुल टेनिस, शॉटपुट, पेंटिंग आदि शामिल हैं. खेलों में सर्वाधिक पुरस्कार जीतने वाले एसबीआइ मुख्य शाखा के पीके चौबे ओवरअॉल चैंपियन बने. उन्होंने वॉलीबॉल में द्वितीय तथा टेबुल टेनिस व बैडमिंटन में प्रथम पुरस्कार जीता. वॉलीबॉल के फाइनल मैच में गोड्डा एसबीआइ ने देवघर एसबीआइ को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया.
वहीं देवघर एसबीआइ रनरअप रहा. बैडमिंटन डबल्स के फाइनल में पीके चौबे और रामानंद की जोड़ी ने प्रशांत कुमार और रामवृक्ष को हरा कर प्रथम पुरस्कार जीता. टेबुल टेनिस में पीके चौबे विजेता और रनर-अप महेश कश्यप रहे. इसके अलावा शॉटपुट (पुरुष) थ्रो में रितु राज प्रथम और अमित कुमार ने द्वितीय पुरस्कार जीता.
वहीं शॉटपुट (महिला) थ्रो में नम्रता ने प्रथम और दीपांदिता चौबे ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम श्रेया सिंह, द्वितीय भाव्या चौबे और तीसरा पुरस्कार जारा अख्तर ने जीता. इस अवसर पर बैंक अधिकारी रामाकृष्णन, सलील सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version