आइसीयू कक्ष का किया उदघाटन
देवघर: सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को नये सदर अस्पताल में बने आइसीयू कक्ष का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि अब नये सदर अस्पताल में मरीज आइसीयू सेवा का लाभ ले सकेंगे. बाजार से कम खर्च में मरीजों को यहां आइसीयू की सेवा मिलेगी. अब गरीब मरीजों को कठिनाई नहीं होगी. कहा कि बहुत जल्द […]
देवघर: सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को नये सदर अस्पताल में बने आइसीयू कक्ष का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि अब नये सदर अस्पताल में मरीज आइसीयू सेवा का लाभ ले सकेंगे. बाजार से कम खर्च में मरीजों को यहां आइसीयू की सेवा मिलेगी. अब गरीब मरीजों को कठिनाई नहीं होगी. कहा कि बहुत जल्द सदर अस्पताल को पूरी तरह से अत्याधुनिक बनाने के प्रति सरकार कृतसंकल्पित हैं.
यहां भी मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों की तरह सभी सुविधाएं मिलने लगेगी. अब अगले चरण में सदर अस्पताल में शीघ्र ही डायलिसिस सेंटर तैयार होना है. आइसीयू कक्ष के उदघाटन के पश्चात सांसद ने नये अस्पताल के ओटी सहित अन्य वार्ड का भी जायजा लिया. उन्होंने सीएस को मरीजों की सरकार की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ एसएसी झा ने बताया कि आइसीयू कक्ष तैयार हो गया है. आइसीयू में पांच बेड लगना है. आइसीयू के लिए बेड सदर अस्पताल में आ गया है. चार-पांच दिनों के अंदर कार्यकारी एजेंसी द्वारा बेड लगा कर आइसीयू को चालू करा दिया जायेगा. इसके बाद सदर अस्पताल के आइसीयू में मरीज भी भरती होने लगेंगे.
आइसीयू चालू होने के पूर्व अस्पताल के डॉक्टरों को इसका प्रशिक्षण भी दिलाया जायेगा. इस अवसर पर विधायक नारायण दास, डीसी अरवा राजकमल, पूर्व महापौर राजनारायण खवाड़े उर्फ बबलू खवाड़े सहित भाजपा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मी मौजूद थे.