होटल परिसर से श्रद्धालु की बाइक चोरी

देवघर: बाबाधाम पूजा करने आये जलसार रोड स्थित होटल सौरभ इंटरनेशनल परिसर से बिहार के दरभंगा जिले के श्रद्धालु की सुपर स्पलेंडर गाड़ी चोरी का मामला सामने आया है. इस संबंध में सिमरी थाना क्षेत्र के भराठी गांव निवासी विनीत कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त प्राथमिकी में जिक्र है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2016 8:21 AM
देवघर: बाबाधाम पूजा करने आये जलसार रोड स्थित होटल सौरभ इंटरनेशनल परिसर से बिहार के दरभंगा जिले के श्रद्धालु की सुपर स्पलेंडर गाड़ी चोरी का मामला सामने आया है. इस संबंध में सिमरी थाना क्षेत्र के भराठी गांव निवासी विनीत कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त प्राथमिकी में जिक्र है कि तीन जुलाई की रात में विनीत ने बासुकिनाथधाम से दर्शन कर लौटने के बाद सौरभ इंटरनेशनल होटल में कमरा बुक कराया. वहीं होटल परिसर में उसने अपनी बाइक (बीआर 07 एन 3033) लगा दी.

इसकी सुरक्षा का जिम्मा होटल कर्मी ने लिया. चार जुलाई की सुबह में जगा तो उसने अपनी बाइक वहां से गायब पायी. इस संबंध में रिसेप्सन काउंटर पर बैठे कर्मी जोगिंद्र यादव से पूछने पर कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिला. प्राथमिकी में विनीत ने संदेह जताया है कि होटलकर्मी की मिलीभगत से उसकी बाइक गायब हुई है.

उसने इसमें होटल मालिक की संलिप्तता प्रतीत होने का आरोप लगाया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 358/16 भादवि की धारा 379, 120बी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.