क्राइम: एटीएम से निकलते ही की छिनतई, युवक से 20 हजार छीने
देवघर:कुंडा थानांतर्गत कुंडा मोड़ के समीप एसबीआइ एटीएम से सुबह आठ बजे रुपया निकासी कर रहे संतोष गिरी से कार सवार आरोपितों ने 20 हजार रुपये की छिनतई कर ली. घटना के बाद वे लोग सीधे नौलक्खा की तरफ भाग निकले. बताया जाता है संतोष कुछ बोल नहीं पाता है. घटना को लेकर उसके पिता […]
घटना को लेकर उसके पिता सुभाष गिरी ने बिना नंबर की रिनोल्ड क्विड कार सवार तीन युवकों के खिलाफ कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि घटना के पूर्व संतोष बगल के एसबीआइ एटीएम सेंटर में रुपया निकासी करने गया था. निकासी करने के बाद वह एटीएम कार्ड व रुपया पॉकेट में रख रहा था तभी दो युवक सीधे एटीएम काउंटर में प्रवेश किया. उससे रुपये समेत एटीएम कार्ड की छिनतई कर भागने लगा. संतोष भी उन युवकों का पीछा करते दाैड़ा.
उसे देख आसपास के लोग भी दौड़ने लगे व शोर मचाने लगे. दोनों युवक आगे खड़ी उक्त रिनोल्ड गाड़ी में बैठ गया, जिस पर पहले से चालक सीट पर उन लोगों का एक साथी पहले से बैठा था. गाड़ी स्टार्ट कर सीधे वे लोग नाैलक्खा की तरफ भाग निकले. भागने के क्रम में उनलोगों ने एटीएम कार्ड गाड़ी से बाहर फेंक दिया. प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि एटीएम काउंटर के समीप कुंडा मोड़ पर बिना नंबर की उक्त रिनोल्ड क्विड कार सुबह पांच बजे से ही खड़ी थी. इस संबंध में कुंडा थाने में भादवि की धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुट गयी है. मामले में यह भी जिक्र है कि कार सवार युवकों में एक गोरा व दो सांवले रंग का था. उन तीनों की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष होगी.