सीआइ ने भेजी सीबीआइ की चार्जशीटेड जमीन की जांच रिपोर्ट

देवघर : भूमि घोटाला में शामिल सीबीआइ की चार्जशीटेड जमीन मोहनपुर अंचल के गौरा व विराजपुर मौजा में सर्किल इंस्पेक्टर (सीआइ) गौरीशंकर रजक द्वारा जांच के बाद शुक्रवार को जांच रिपोर्ट सीओ को सौंप दी गयी. सीआइ ने पहली जांच रिपोर्ट गौरा मौजा की सौंपी है. जिसमें गौरा मौजा की उक्त जमीन का दाग नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 8:25 AM

देवघर : भूमि घोटाला में शामिल सीबीआइ की चार्जशीटेड जमीन मोहनपुर अंचल के गौरा व विराजपुर मौजा में सर्किल इंस्पेक्टर (सीआइ) गौरीशंकर रजक द्वारा जांच के बाद शुक्रवार को जांच रिपोर्ट सीओ को सौंप दी गयी. सीआइ ने पहली जांच रिपोर्ट गौरा मौजा की सौंपी है.

जिसमें गौरा मौजा की उक्त जमीन का दाग नंबर व निर्माण कार्य की भौतिक स्थिति भी रिपोर्ट में उल्लेख किया है. सीआइ ने जांच के दौरान कार्यस्थल पर एक बगैर नंबर के ट्रैक्टर को कार्य स्थल पर पाया था, उसका भी उल्लेख जांच रिपोर्ट में किया गया है. सीओ द्वारा अब उक्त जांच रिपोर्ट डीसी के पास भेज दी जायेगी. सीआइ श्री रजक ने बताया कि विराजपुर मौजा की जांच रिपोर्ट तैयार नहीं हो पायी है. दो दिनों के अंदर विराजपुर मौजा की जमीन की भी जांच रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. मालूम हो कि सीबीआइ की चार्जशीट में मोहनपुर अंचल के गौरा, विराजपुर, बंधा व देवघर अंचल के ठाढ़ीदुलमपुर मौजा में सर्वाधिक जमीन है जो सीबीआइ कोर्ट में लंबित है. उक्त जमीन की घेराबंदी इन दिनों धड़ल्ले से चल रही है. बताया जाता है कि सीबीआइ के देवघर कैंप कार्यालय से सीबीआइ मुख्यालय धनबाद व पटना को भी इसकी सूचना दी गयी है.

प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा : उपाध्यक्ष

मोहनपुर प्रखंड के 20 सूत्री उपाध्यक्ष पप्पू राव ने कहा है कि भूमि घोटाला की एक जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है और भू-माफिया द्वारा बेखौफ सीबीआइ की जमीन को भी अवैध ढंग से घेरा जा रहा है.

यह प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है. पदाधिकारी को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. अाखिर जोे मामला सीबीआइ कोर्ट में लंबित है, उससे छेड़छाड़ कैसे किया जा रहा है. इसमें सख्त कार्रवाई की मांग सीएम से करेंगे.

Next Article

Exit mobile version