ट्रेन से कट कर महिला की मौत
जसीडीह : जसीडीह जीआरपी थाना क्षेत्र के शंकरपुर तथा मथुरापुर हॉल्ट के बीच रेलवे ट्रेक से पुलिस ने 55 वर्षिय महिला का शव बरामद किया है. शव काे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार, शंकरपुर व मथुरापुर हॉल्ट के बीच अप लाइन पर पोल संख्या 310/21 के समीप अज्ञात […]
जसीडीह : जसीडीह जीआरपी थाना क्षेत्र के शंकरपुर तथा मथुरापुर हॉल्ट के बीच रेलवे ट्रेक से पुलिस ने 55 वर्षिय महिला का शव बरामद किया है. शव काे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार, शंकरपुर व मथुरापुर हॉल्ट के बीच अप लाइन पर पोल संख्या 310/21 के समीप अज्ञात 55 वर्षिय महिला कर शव बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि महिला रेलवे ट्रेक को पार कर रही होगी, इसी दौरान किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी होगी.महिला की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. घटना को लेकर पुलिस ने थाना में यूडी कांड दर्ज कर छानबीन कर रही है.