मोहनपुर से लूटा गया ट्रक वर्द्धमान जिले में बरामद

मोहनपुर : मोहनुपर थाना क्षेत्र के लीला मंदिर के समीप बैद्यनाथ पेट्रोल पंप से लूटा गया ट्रक (जेएच4 एफ -7050) पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के हिरापुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है. शनिवार को मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा द्वारा फोन से सूचना देने के बाद हिरापुर पुलिस ने ट्रक को सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 8:29 AM
मोहनपुर : मोहनुपर थाना क्षेत्र के लीला मंदिर के समीप बैद्यनाथ पेट्रोल पंप से लूटा गया ट्रक (जेएच4 एफ -7050) पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के हिरापुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है.
शनिवार को मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा द्वारा फोन से सूचना देने के बाद हिरापुर पुलिस ने ट्रक को सड़क के किनारे लावारिस अवस्था में बरमाद किया. ट्रक को लाने के लिए मोहनपुर थाना से एसआइ दशरथ सिंह शनिवार को ही हिरापुर रवाना हो गये. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक की लूट के बाद बंगाल की ओर ले जाने के क्रम में पुलिस व ट्रक के मालिक पीछा करने निकल गये थे. इसकी भनक अपराधियों को लग चुकी थी, इस भय से अपराधियों ने ट्रक को हिरापुर के पास ही छोड़कर भाग निकला. ट्रक मालिक ने पीछा करते हुए लूटे गये ट्रक की पहचान की. उसके बाद दोनों थाने की पुलिस को सूचना दी गयी.थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए छानबीन चल रही है. खलासी से भी कई बिंदुओं पर पूछताछ हुई है.

Next Article

Exit mobile version