आइसीयू संचालक के खिलाफ थाने में शिकायत
देवघर : बाजला कॉलेज के समीप आइसीयू सेंटर में हुए मामले में काउंटर शिकायत बिहार अंतर्गत मुंगेर जिले के संग्रामपुर निवासी अभिषेक भगत ने नगर थाने में दी है. डायलिसिस कराने में अवैध पैसा मांगने सहित डॉक्टर व स्टाफ द्वारा मारपीट, गाली-गलौज करने, पिताजी को कॉलर पकड़ कर बेड से धक्का देने का आरोप लगाया […]
देवघर : बाजला कॉलेज के समीप आइसीयू सेंटर में हुए मामले में काउंटर शिकायत बिहार अंतर्गत मुंगेर जिले के संग्रामपुर निवासी अभिषेक भगत ने नगर थाने में दी है. डायलिसिस कराने में अवैध पैसा मांगने सहित डॉक्टर व स्टाफ द्वारा मारपीट, गाली-गलौज करने, पिताजी को कॉलर पकड़ कर बेड से धक्का देने का आरोप लगाया गया है. इसके अलावा डॉक्टर पर गले से सोने की चेन खींचने व हथियार चमका कर भय दिखाने का आरोप लगाया गया है.
यह भी जिक्र है कि घटना के बाद पिताजी की तबीयत अत्यधिक खराब हो गयी और डायलिसिस कराना जरुरी था. ऐसे में अन्यत्र अस्पताल में उनका डायलिसिस कराने के बाद रात हो गया व वे लोग घर चले गये. इसलिए उनके द्वारा घटना की शिकायत शनिवार को थाने में दी गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.