श्रावणी मेले के सफल संचालन के लिए झारखंड-बिहार इंटर स्टेट समन्वय बैठक शुरू
देवघर : श्रावणी मेले के सफल संचालन के लिए झारखंड व बिहार के बीच इंटर स्टेट समन्वय बैठक शुरू हो गयी है. बैठक की अध्यक्षता मुंगेर के कमिश्नर नवीन चंद्र झा कर रहे हैं. इस बैठक में श्रावणी मेले को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच सुविधाओं पर मंथन […]
देवघर : श्रावणी मेले के सफल संचालन के लिए झारखंड व बिहार के बीच इंटर स्टेट समन्वय बैठक शुरू हो गयी है. बैठक की अध्यक्षता मुंगेर के कमिश्नर नवीन चंद्र झा कर रहे हैं. इस बैठक में श्रावणी मेले को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच सुविधाओं पर मंथन चला. खास कर रविवार और सोमवार को डाक बम पास सुल्तानगंज से उपलब्ध नहीं करने पर चर्चा हुई.
बिहार के अधिकारियों से आग्रह किया गया कि इसे सख्ती से लागू करवाये ताकि मेले के दौरान आम श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं हो. इसके अलावा देवघर, सुल्तानगंज, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई के प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों ने आपसी सूचना तंत्र को मज़बूत करने पर बल दिया. अधिकारियों ने कावरियों की सुरक्षा, सुविधा और सुलभ जलार्पण की नयी व्यवस्था पर विस्तार से अपनी अपनी तैयारियों की चर्चा की.
बैठक दोनों राज्यों के अधिकारियों ने सूचनाओ के आदान प्रदान को गंभीरता से पालन करने की बात कही. ताकि मेले क्राइम फ्री हो. बैठक में भागलपुर कमिश्नर अजय कुमार चौधरी, आईजी सुशील खोपड़े, डीआईजी संताल परगना देव बिहारी शर्मा, भागलपुर डीएम आदेश तितरमरे, एसएसपी भागलपुर मनोज कुमार, बांका एसपी राजीव रंजन, एएसपी अभियान, डीएम मुंगेर उदय कुमार सिंह, डीआईजी मुंगेर वरुण कुमार सिंह, जमुई डीएम कौशल किशोर, मुंगेर एसपी आशीष भारती, देवघर डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयलक्ष्मी, दुमका एसपी प्रभात कुमार आदि मौजूद हैं.इस बार कावरियों की भीड़ देवघर में अधिक होने पर बांका में कवारियों को रोका जायेगा. इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है.