डीटीओ के गाड़ी की चाबी छीनी, जबरन ले गया हाइवा
देवघर: नगर थाना के सामने परिवहन कार्यालय परिसर में उस वक्त माहौल हंगामेदार बन गया, जब डीटीओ के स्टार्ट गाड़ी की चाबी छीन कर हाइवा गाड़ी भगा लिया गया. इस दौरान उक्त हाइवा गाड़ी के मालिक द्वारा डीटीओ प्रेमलता मुर्मू के साथ बदसलूकी भी की गयी. इसके बाद डीटीओ मुर्मू वहां से पैदल ही मामले […]
देवघर: नगर थाना के सामने परिवहन कार्यालय परिसर में उस वक्त माहौल हंगामेदार बन गया, जब डीटीओ के स्टार्ट गाड़ी की चाबी छीन कर हाइवा गाड़ी भगा लिया गया. इस दौरान उक्त हाइवा गाड़ी के मालिक द्वारा डीटीओ प्रेमलता मुर्मू के साथ बदसलूकी भी की गयी. इसके बाद डीटीओ मुर्मू वहां से पैदल ही मामले की सूचना देने के लिए नगर थाना पहुंची. वहीं से उन्होंने मोबाइल द्वारा घटना की जानकारी डीसी व एसपी को दिया.
इसके बाद नगर पुलिस ने वायरलेस में मामले की सूचना प्रसारित करायी तो कुछ ही देर में अंधरीगादर पिकेट पर उक्त हाइवा गाड़ी को पकड़ लिया गया. इस संबंध में डीटीओ प्रेमलता मुर्मू ने हाइवा गाड़ी (जेएच 10 एल 3851) के मालिक कृष्णापुरी निवासी राजेश कुमार उर्फ राजेश सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. घटना के तुरंत बाद नगर पुलिस भी मामले की छानबीन के लिये परिवहन कार्यालय पहुंची थी.
क्या है शिकायत में
डीटीओ मुर्मू ने नगर थाना प्रभारी को अपने कार्यालय के ज्ञापांक 436 के तहत मामले की प्राथमिकी के लिये प्रतिवेदन नगर थाने में दिया. जिक्र है कि वाहन चेकिंग के दौरान आंबेडकर चौक बरमसिया के समीप से क्षमता से अधिक गिट्टी लोड करने के आरोप में दो हाइवा गाड़ी (जेएच 10 एल 3851, बीआर 01 जीसी 1323) को परिवहन नियम के तहत पकड़ कर लाया गया. दोनों गाड़ी को परिवहन कार्यालय परिसर में लगा कर रखा गया था. संध्या करीब छह बजे हाइवा गाड़ी (जेएच 10 एल 3851) का मालिक कृष्णापुरी निवासी राजेश कुमार उर्फ राजेश सिंह ने परिवहन कार्यालय में रोक कर बोला कि मुझे नहीं पहचानती, बड़े पहुंच वाले हैं हम. कैसे हिम्मत हुआ कि मेरे गाड़ी को पकड़ लिये. इसके बाद भद्दी-भद्दी गाली देते हुए अपनी हाइवा गाड़ी लेकर जाने की बात कहा. इसके बाद अपनी सरकारी गाड़ी से मामले की सूचना देने थाने जाने लगी तो स्टार्ट गाड़ी से चाबी नकाल लिया. अभिरक्षा में लिया गया चालक हाइवा गाड़ी (जेएच 10 एल 3851) को भगा ले गया. जाते हुए राजेश ने बोला कि बड़े ही डीटीओ हो गयी है समझा देते हैं. राजेश द्वारा किये गये इस घृणित कार्य से राजस्व की क्षति व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचायी गयी है. इस बात का संवाद आम जनता में फैल गया. इसका दुष्प्रभाव सरकार के राजस्व पर भी पड़ सकता है. डीटीओ ने हाइवा मालिक समेत चालक के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
डीटीओ की गाड़ी का चाबी लेकर आये व्यक्ति से पूछताछ
डीटीओ प्रेमलता मुर्मू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया करा ही रही थी कि एक व्यक्ति उनकी सरकारी गाड़ी का चाबी देने नगर थाना पहुंचा. डीटीओ के निर्देश पर नगर पुलिस चाबी लेकर आये व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. वहीं समाचार लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी की प्रक्रिया भी चल रही है. मालूम हो कि परिवहन कार्यालय में जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी थे.