शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता का मामला, नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच शुरू

देवघर: नवनियुक्त 599 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच मंगलवार से शुरू हो गयी. डीडीसी मीना ठाकुर की अध्यक्षता में गठित छह सदस्यीय टीम जांच में शामिल हैं. मंगलवार को डीआइओ एबी रॉय कार्यालय में डीइओ उदय नारायण शर्मा समेत डीएसइ कार्यालय के लिपिक नवनियुक्त शिक्षकों का प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे. डीआइओ द्वारा प्रमाण पत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 8:43 AM
देवघर: नवनियुक्त 599 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच मंगलवार से शुरू हो गयी. डीडीसी मीना ठाकुर की अध्यक्षता में गठित छह सदस्यीय टीम जांच में शामिल हैं. मंगलवार को डीआइओ एबी रॉय कार्यालय में डीइओ उदय नारायण शर्मा समेत डीएसइ कार्यालय के लिपिक नवनियुक्त शिक्षकों का प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे.

डीआइओ द्वारा प्रमाण पत्रों का अवलोकन किया गया, इसमें कई प्रमाण पत्रों की मूल कॉपी पाये जाने पर डीआइओ ने प्रमाण पत्रों की केवल छायाप्रति मांगी है. छायाप्रति से संबंधित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन वेबसाइट के जरिये विश्वविद्यालय से किया जायेगा.

सत्यापन के बाद डीआइओ के स्तर से सत्यापित कर पुन: डीएसइ कार्यालय को इसे सुपुर्द कर दिया जायेगा. बुधवार से यह प्रक्रिया चालू हो जायेगी. इसके अलावा नवनियुक्त शिक्षकों के आरक्षण संबंधित प्रमाण पत्रों की जांच स्थापना उप समाहर्ता सुधीर कुमार दास द्वारा की जायेगी. इधर, डीएसइ के स्तर से संबंधित विश्वविद्यालय को अलग से सत्यापन के लिए प्रमाण पत्रों को भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version