15 अगस्त तक पूरा करें बैंक एकाउंट खोलने का लक्ष्य
देवघर : जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में नामांकित 3.12 लाख बच्चों का बैंक एकाउंट खोलने के साथ-साथ आधार सिडिंग करना है. लेकिन, अबतक करीब 60 फीसदी बच्चों का बैंक एकाउंट खोला गया है. करीब 40 फीसदी बच्चों का ही आधार कार्ड तैयार हुआ है. कार्यरत कई पारा शिक्षक, बीआरपी व सीआरपी का आधार […]
देवघर : जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में नामांकित 3.12 लाख बच्चों का बैंक एकाउंट खोलने के साथ-साथ आधार सिडिंग करना है. लेकिन, अबतक करीब 60 फीसदी बच्चों का बैंक एकाउंट खोला गया है. करीब 40 फीसदी बच्चों का ही आधार कार्ड तैयार हुआ है. कार्यरत कई पारा शिक्षक, बीआरपी व सीआरपी का आधार कार्ड नहीं बन पाया है.
इसका खुलासा मंगलवार को डीएसइ द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में हुआ. डीएसइ ने सभी बीइइओ एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 15 अगस्त तक निर्धारित लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करें.
बच्चों के बैंक एकाउंट का सिडिंग आधार के साथ करें. ताकि योजना की राशि बच्चों के बैंक खाते में भेजा जा सके. इससे पहले स्कूलवार बैंक एकाउंट एवं आधार कार्ड का अद्यतन आंकड़ा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीएसइ के अलावा प्रभारी एडीपीओ कुलदीपक अग्रवाल, सभी प्रखंडों के बीइइओ व बीपीओ आदि उपस्थित थे.