सड़क से हटाया अतिक्रमण

देवघर : श्रावणी मेला के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बाबा मंदिर के आसपास के इलाके में अतिक्रमण हटाअो अभियान चलाया. इस दौरान मंदिर के चारों दिशाअों की अोर खुलने वाले दरवाजों के आसपास अतिक्रमण कर पंडाल व शेड लगाकर दुकान संचालित करने वाले दुकानों को प्रशासन ने खाली करवाया. इसके अलावा प्रशासन ने मारवाड़ी कांवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 8:14 AM
देवघर : श्रावणी मेला के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बाबा मंदिर के आसपास के इलाके में अतिक्रमण हटाअो अभियान चलाया. इस दौरान मंदिर के चारों दिशाअों की अोर खुलने वाले दरवाजों के आसपास अतिक्रमण कर पंडाल व शेड लगाकर दुकान संचालित करने वाले दुकानों को प्रशासन ने खाली करवाया.
इसके अलावा प्रशासन ने मारवाड़ी कांवर संघ, मानसरोवर, शिवगंगा, सरदार पंडा लेन, शिवगंगा गली, मातृमंदिर स्कूल चौक, लक्ष्मीपुर चौक, शिक्षा सभा चौक, नरसिंह टॉकीज के आसपास से अतिक्रमण को खाली करवाया गया. अतिक्रमण हटाअो अभियान का नेतृत्व एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता ने किया. उन्होंने अतिक्रमण करने वाले लोगों को साफ तौर पर कहा कि दुकानदार अपनी सीमा तक दुकानों को संचालित करें.
अनावश्यक शेड व पंडाल लगाकर अतिक्रमण न करें. इसके लिए निगम को कहा गया है कि अगर कोई बात नहीं मानता है तो निगम अपने स्तर से पेनाल्टी तय करे. इसके बाद भी कोई अपना सामान नहीं हटाता है तो गुरुवार से टैंपो लगाकर अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त करें. इसके बाद भी बात नहीं बनी तो सीआरपीसी की धारा 133 के तहत कार्रवाई की जायेगी. अभियान में एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय, बीडीअो रजनीश कुमार, थाना प्रभारी एसके महतो समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version