साइबर क्राइम के दो आरोपित गिरफ्तार
देवघर : नयी दिल्ली नॉर्थ एवेन्यू थाने की पुलिस ने बुधवार को साइबर क्राइम से जुड़े दो आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को जामताड़ा से हिरासत में लिये गये एक आरोपित मनीष राय को अपने साथ देवघर लायी थी. उसकी निशानदेही पर […]
देवघर : नयी दिल्ली नॉर्थ एवेन्यू थाने की पुलिस ने बुधवार को साइबर क्राइम से जुड़े दो आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को जामताड़ा से हिरासत में लिये गये एक आरोपित मनीष राय को अपने साथ देवघर लायी थी. उसकी निशानदेही पर पुरनदाहा मुहल्ले के सावन वर्मा को गिरफ्तार किया.
बाद में दोनों को ट्रांजिट रिमांड के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. उल्लेखनीय है कि नार्थ एवेन्यू थाना की पुलिस ने कांड संख्या-54/16 के मामले में तफ्तीश करते हुए देवघर तक पहुंची है. आरोपितों पर फरजी तरीके से 10 लाख रुपये का बैंक ट्रांजेक्शन करने का आरोप है. नार्थ एवेन्यू थाना के एएसआइ राजकुमार समेत कांस्टेबल राजेश कुमार दिल्ली से जामताड़ा होते हुए देवघर पंहुचे थे. मंगलवार शाम में देवघर पहुंची.
जामताड़ा से लाये गये संदिग्ध की निशानदेही पर नगर पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस की टीम ने एक छात्र को पूछताछ के लिए थाना लाया. नगर थाने में उससे दिल्ली पुलिस ने घंटों पूछताछ की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त छात्र के एकाउंट में पैसे के ट्रांजेक्शन से जुड़ा मामला है. दिल्ली के किसी व्यक्ति के एकाउंट से उड़ाये गये पैसे को छात्र के एकाउंट में भी ट्रांसफर किये जाने की जानकारी मिली है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा छात्र से पूछताछ की जा रही है.