बैंककर्मी के आवास से हजारों की चोरी
देवघर : नगर थानांतर्गत गुलाबबाग पुरनदाहा में किराये पर रहने वाले मधुपुर थाना क्षेत्र के गोनेया निवासी एसबीआइ कर्मी टिकैत चंद्र दास के आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने नगदी व जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
देवघर : नगर थानांतर्गत गुलाबबाग पुरनदाहा में किराये पर रहने वाले मधुपुर थाना क्षेत्र के गोनेया निवासी एसबीआइ कर्मी टिकैत चंद्र दास के आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने नगदी व जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिक्र है कि 11 से 13 जुलाई तक टिकैत अपने घर मधुपुर में थे. इस दौरान उनके पुरनदाहा स्थित आवास पर ताला बंद था. 13 को वे अपने कार्यस्थल रोहिणी एसबीआइ पहुंचे ही थे कि मकान मालिक ने फोन कर आवास के मुख्य गेट का ताला टूटे होने की बात कही. घर जाने पर देखा कि अंदर का सामान बिखरा पड़ा है.
चोरों ने नगदी 40 हजार रुपया सहित दो महंगी मोबाइल, लैपटॉप, 1.10 लाख रुपये का जेवर, कपड़ा व अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 367/16 भादवि की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.