डॉक्टरों को बताया गया, कैसे होगा संचालित
देवघर : सदर अस्पताल का आइसीयू पूरी तरह तैयार हो गया. आइसीयू में पांच बेड है, जिसमें सभी बेड के पास मोनिटर समेत अन्य उपकरण लगा कर तैयार कर दिया गया. आइसीयू तैयार करने वाली कंपनी के कर्मियों ने अस्पताल के डॉक्टरों को संचालन करने के तौर-तरीकों की जानकारी दे दी है. इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन ने बताया कि बहुत जल्द ही आइसीयू को चालू करा दिया जायेगा. इसके लिये वहां शिफ्ट वाइज डॉक्टरों की ड्यूटी भी लगायी जायेगी. नये आइसीयू से सावन में श्रद्धालुओं समेत मरीजों को सुविधा होगी.
