20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला : तैयारी अंतिम चरण में, बाबा बैद्यनाथ की शरण में प्रशासन

कामना : मेले की सफलता के लिए बाबा बैद्यनाथ व बाबा बासुकिनाथ की विशेष पूजा डीसी, एसपी, डीडीसी सह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पूजा देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए जिले के प्रशासनिक सहित पुलिस पदाधिकारियों ने बाबा बैद्यनाथ व बाबा बासुकिनाथ की विशेष पूजा की. उन्होंने पूरे विधि-विधान […]

कामना : मेले की सफलता के लिए बाबा बैद्यनाथ व बाबा बासुकिनाथ की विशेष पूजा

डीसी, एसपी, डीडीसी सह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पूजा

देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए जिले के प्रशासनिक सहित पुलिस पदाधिकारियों ने बाबा बैद्यनाथ व बाबा बासुकिनाथ की विशेष पूजा की. उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मेले की सफलता की मंगलकामना की. बाबा मंदिर पहुंचे डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, डीडीसी मीणा ठाकुर, एसडीओ सुधीर गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडे सहित अन्य अधिकारियों को मंदिर प्रशासनिक भवन में इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ मिश्र सहित पांच वैदिक पंडितों ने विशेष पूजा का संकल्प कराया. अंत में मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने सभी अधिकारियों को जलार्पण के लिए संकल्प कराया. बाबा की विशेष पूजा में लड्डू, पेड़ा, दूध, दही, घी, मधु, शक्कर, गुलाल व फूल-बेलपत्र अर्पण कर सामूहिक रूप से प्रार्थना की गयी.

डीसी ने बताया कि मेले के सफल संचालन के लिए हमलोगों की ओर से हर तरह की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन अंतिम सब कुछ बाबा भोले पर निर्भर है. इसलिए सभी लोग बाबा की शरण में आकर मेला व आने वाले कांवरियों की मंगलकामना तथा मेला में अधिक में अधिक सुगम माहौल बनाने की कामना की है. साथ ही राज्य की मंगलकामना के लिए विशेष पूजा की गयी. मेले के उदघाटन के बारे में पूछने पर बताया कि सीएम सचिवालय से संपर्क में हैं, जल्द ही इस पर घोषणा की जायेगी. विशेष पूजा में सीसीआर डीएसपी, सीओ, बीडीओ, नगर निगम के अभियंता सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.

अधिकारियों ने विशेष दर्शनम् पास लेकर किया जलार्पण

पूजा करने आये डीसी, एसपी सहित सभी अधिकारियों ने शुल्क देकर विशेष दर्शनम् पास लिया तथा जलार्पण के लिए प्रशासनिक भवन से गर्भ गृह तक गये. इस क्रम में सबसे पहले डीसी ने राशि चुका कर विशेष दर्शनम् का पास लिया. इधर, प्रबंधक रमेश परिहस्त गेट पर खड़े होकर सभी अधिकारियों से पास की जांच की. इस अवसर पर मंदिर प्रभारी बीके झा, सहायक प्रभारी दीपक कुमार मालवीय सहित अन्य मौजूद थे.

डॉक्टरों का आवासन बैद्यनाथ विहार में

श्रावणी मेला 2016 में प्रतिनियुक्त डॉक्टर सहित स्वास्थ्यकर्मियों के आवासन का बंदोबस्त कर लिया गया है. इसके लिये सिविल सर्जन द्वारा जसीडीह आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिग्विजय भारद्वाज के नेतृत्व में चार सदस्यीय आवासन समिति का गठन किया गया है. उक्त समिति में सीएस ऑफिस के लिपिक मनीष कुमार सिंह, ब्लड बैंक के लिपिक प्रमोद सोरेन व दो सफाइकर्मियों को भी रखा गया है. डॉ भारद्वाज ने बताया कि डॉक्टरों के आवासन के लिये होटल बैद्यनाथ विहार में 45 कमरे की बुकिंग की गयी है, जिसमें दो-दो बेड लगा है. एक साथ वहीं 90 डॉक्टरों के रहने की व्यवस्था है. इसके अलावे पुलिस लाइन में नवनिर्मित 16 आवास में स्वास्थ्यकर्मियों के ठहराव की व्यवस्था करायी गयी है.

पदाधिकारियों को सेवा भाव से कार्य करना जरूरी : डॉ शंकर मोहन

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में अब चंद दिन शेष बना है. बांग्ला सावन 16 जुलाई से ही शुरू हो जायेगा. मंदिर प्रबंधन बोर्ड की जगह श्राइन बोर्ड ने लिया है. इसमें प्रांत के वरीय पदाधिकारी कमेटी मेंबर हैं. सभी लोग लगातार बैठक कर कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. ऐसे में अब तक हुई बैठक में जितने निर्णय लिये गये हैं, उसे ही चरणबद्ध तरीके से पूरा करना महत्वपूर्ण है. इससे मेला सौ प्रतिशत सफल हो जायेगा. श्राइन बोर्ड ने बिजली विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग आदि अधिकांश विभागों के संसाधनों को लगा दिया है. ऐसे में सभी विभागों को ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाना चाहिए.

पदाधिकारियों को सेवा भाव से कार्य करना होगा. यदि सर्विस समझ कर कार्य करेंगे तो मेला कभी सफल नहीं होगा. यह धार्मिक मेला है. इसमें ईमानदार पहल की जरुरत है. वर्तमान में जिले के अधिकांश विभागों के पदाधिकारी युवा हैं. उन्हें अपनी उर्जा को बाबा के नाम पर एक माह समर्पित करनी चाहिए. तन-मन से बाबा के भक्तों की सेवा करनी चाहिए. मंदिर में जलपात्र की संख्या तीन से पांच तक किया जा सकता है. विशेष दर्शनम् के लिए मंदिर से ही पास उपलब्ध कराने की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि थके-हारे कांवरियों को अधिक भटकना नहीं पड़े. बिजली-पानी 24 घंटे रहना चाहिए. यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहना चाहिए. व्यवस्था को जांचने के लिए जिला के डीसी व एसपी को लगातार निरीक्षण करना चाहिए.

सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम

श्रावणी मेले में विद्युत विभाग की तैयारी का जायजा लेने दुमका से विभाग के जीएम धनेश झा देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने पहले विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके अब तक की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक के बाद जीएम विद्युत विभाग की टीम के साथ कांवरिया पथ गये. उसके बाद मेला क्षेत्र की तैयारियों का अॉन द स्पॉट जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रावणी मेले में निर्बाध बिजली देने के लिए विभाग दिन-रात एक करके सारी कमियों को दूर कर रहा है. अब तक 95 फीसदी काम हो गया है. शेष काम भी समय पर पूरा कर लेने को कहा गया है.

जीएम श्री झा ने कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पुख्ता तैयारी की जा रही है. जर्जर पोल व जर्जर तारों को बदला जा रहा है. मेला क्षेत्र में विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है. भीड़-भाड़ वाले मेला क्षेत्र में बिजली तारों में सेपरेटर और सेफ्टी वायर आदि लगाये जा रहे हैं. विद्युत व्यवस्था के लिए कई टीमें बनायी गयी है, जो श्रावणी मेले में फॉल्ट पर क्विक रेस्पांस लेगा. कई विद्युत कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. अभियंताओं के नेतृत्व में टीमें मेला क्षेत्र में तैनात रहेगी. सूचना मिलते ही व्यवस्था दुरुस्त होगी. इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता राम उदगार महतो, कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद, सहायक अभियंता शेखर सुमन, कनीय अभियंता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें