स्थानीय लोगों व संस्थाओं से मिलकर प्रशासन करे काम : रामनाथ

देवघर : श्रावणी मेले में स्थानीय नागरिक व संस्थाओं के साथ बैठक करने तथा उनके साथ जिला प्रशासन को मिलकर काम करने की जरुरत है. तभी मेले को सफलता पूर्वक संचालित किया जा सकता है. यह बात मारवाड़ी ब्राह्मण मंच के कार्यकर्ता सह समाजसेवी रामनाथ शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि मेले के नाम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 6:29 AM

देवघर : श्रावणी मेले में स्थानीय नागरिक व संस्थाओं के साथ बैठक करने तथा उनके साथ जिला प्रशासन को मिलकर काम करने की जरुरत है. तभी मेले को सफलता पूर्वक संचालित किया जा सकता है. यह बात मारवाड़ी ब्राह्मण मंच के कार्यकर्ता सह समाजसेवी रामनाथ शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि मेले के नाम पर जगह-जगह बेरिकेटिंग लगा कर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के नाम पर पुलिस द्वारा ज्यादाती की जाती है.

मेले में पानी सबसे अहम चीज है. स्थानीय धर्मशालाओं से लेकर यात्री ठहराव स्थल पर पानी की भारी समस्या है. एेसे में इन जगहों पर पानी के लिए पूर्ण रुप से टैंकर पर निर्भर रहना पड़ता है. जोकि मेले के दौरान पुलिस के द्वारा पानी को जगह तक पहुंचने नहीं दिया जाता है.

इन सभी बातों को ध्यान में रख कर वैकल्पिक व्यवस्था पर जोर देने की जरुरत है. बाहर से आये वैसे पुलिस पदाधिकारी व जवान जो पहले देवघर में पदस्थापित रहे चुके हैं, उनके अनुभव का लाभ उठाते हुए जरुरी जगहों पर इनको पदस्थापित करने की जरूरत है.

युवा भारत संगठन ने निकाली बाइक रैली: देवघर. युवा भारत संगठन पतंजलि के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय प्रभारी राकेश भाई के आगमन को लेकर बाइक रैली निकाली. जिला प्रभारी अनुज वर्णवाल की अगुवाई में युवाओं की टोली उनके स्वागत में पहुंची और माला पहनाया.

Next Article

Exit mobile version