देवघर: मतदाता जागरूकता दिवस के पूर्व मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को आरएल सर्राफ हाइस्कूल में चित्रंकन व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चित्रंकन प्रतियोगिता का विषय ‘स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान एवं युवा मतदाताओं का निबंधन’ एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का विषय ‘राष्ट्रीय मतदाता एवं जागरूकता’ था.
प्रतियोगिता में करीब दो दर्जन से अधिक स्कूलों के 170 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्लस टू रेड रोज स्कूल देवघर के क्रमश: मोनोजीत मंडल, मनीष कुमार झा एवं तृतीय स्थान आरमित्र प्लस टू हाइस्कूल देवघर की स्वीटी कुमारी ने प्राप्त की. चित्रंकन प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान रेड रोज स्कूल देवघर के मोनोजीत मंडल एवं द्वितीय व तृतीय स्थान श्वेता सुमन व कोमल झा ने प्राप्त की. चित्रंकन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान श्याम सुंदर शिक्षा सदन देवघर के अमित प्रियदर्शी एवं द्वितीय व तृतीय स्थान एसकेएम स्कूल विवेकानंद देवघर के मंजीत कुमार व खुशी कुमारी ने प्राप्त की.
नारा लेखन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर के हिंदी शिक्षक राजीव कपरूर, प्लस टू रेड रोज स्कूल के बद्रीकांत भारती एवं हाइस्कूल जसीडीह के सहायक शिक्षक प्रेम कुमार चौबे एवं चित्रंकन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में एसकेपी विद्या विहार देवघर के नरेंद्र पंजियारा व गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल देवघर के विपिन कुमार सिंह शामिल थे. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता, आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद साह, एपीओ अलका कुमारी, डीजीसी आभा मंडल, शिक्षक संदीप गोस्वामी, पुराना मीना बाजार सीआरसी प्रभारी रंजीत कुमार, डीआरपी सुनीता होरो आदि उपस्थित थे.