मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर आज देवघर में
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना झारखंड हाइकोर्ट के बाबा बैद्यनाथधाम गेस्ट हाउस का करेंगे उदघाटन उनके साथ होंगे झारखंड के मुख्य न्यायाधीश वीरेंदर सिंह एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा देवघर : भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर रविवार की सुबह देवघर पहुंच रहे हैं. देवघर में सर्किट हाउस में ठहरेंगे. पहले […]
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
झारखंड हाइकोर्ट के बाबा बैद्यनाथधाम गेस्ट हाउस का करेंगे उदघाटन
उनके साथ होंगे झारखंड के मुख्य न्यायाधीश वीरेंदर सिंह
एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
देवघर : भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर रविवार की सुबह देवघर पहुंच रहे हैं. देवघर में सर्किट हाउस में ठहरेंगे. पहले वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने जायेंगे. पूजा-अर्चना के बाद वे सत्संग चौक स्थित नवनिर्मित झारखंड हाइकोर्ट के बाबा बैद्यनाथधाम गेस्ट हाउस पहुंचेंगे.
यहां वे इस नये गेस्ट हाउस का उदघाटन करेंगे. उदघाटन के उपरांत कुछ देर रूकने के बाद रांची के लिए रवाना हो जायेंगे. देवघर आगमन के दौरान उनके साथ झारखंड के मुख्य न्यायाधीश वीरेंदर सिंह, सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अनिल आर दवे, न्यायमूर्ति एके सिकरी के अलावा कई न्यायाधीश रहेंगे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. जसीडीह से देवघर, देवघर से बाबा मंदिर सहित पूरे रूट में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था है. एसपी ए विजयालक्ष्मी ने शनिवार के पूरी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस क्रम में वे जसीडीह स्टेशन पहुंचीं, वहां आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों से बात की व निर्देश दिये.
मंदिर में भी सुरक्षा की व्यवस्था का उन्होंने जायजा लिया. वहीं डीसी ने दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी है. जसीडीह स्टेशन, सर्किट हाउस, बाबा मंदिर और नये गेस्ट हाउस के अलग-अलग प्रतिनियुक्ति हुई है.
देवघर. झारखंड हाइकोर्ट के कई न्यायाधीश अपरेश सिंह, हाइकोर्ट के न्यायाधीश एचसी मिश्रा, जिला जज सज्जन दुबे, रजिस्ट्रार अभिषेक प्रसाद, डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी देर शाम बाबा मंदिर पहुंचे. उन्होंने बाबा मंदिर परिसर की चारों ओर भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया और पूरी व्यवस्था की जानकारी ली. मौके पर डीसी एसपी ने पूरी तैयारी की जानकारी दी.
सीजेआइ के आगमन पर स्वास्थ्य विभाग भी तैयार
देवघर. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से तैयार है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुसज्जित एंबुलेंस के साथ डॉक्टर एनएल पंडित, डॉ दिवाकर पासवान व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
वहीं सदर अस्पताल में आइसीयू को पूरी तरह तैयार कर रखा गया है. इसके अलावा न्यायमूर्ति का जो ब्लड ग्रुप है, उस ग्रुप का ब्लड कई यूनिट तैयार कर रखा गया है. ताकि अगर जरुरत हो तो इमरजेंसी में उपयोग किया जा सके. यह जानकारी सदर अस्पताल के डीएस डॉ सीके शाही ने दी है.