कांवरियों को सुरक्षित जलार्पण कराना उद्देश्य

देवघर : श्रावणी मेला में ड्यूटी पर तैनात किये जाने वाले पुलिस व प्रशासनिक दंडाधिकारियों की ज्वाइंट ब्रीफिंग पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जसीडीह में हुई. ज्वाइंट ब्रीफिंग में डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी समेत रैफ व सीआरपीएफ के पदाधिकारियों ने मेला-ड्यूटी से संबंधित कई टिप्स दिये. इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से मेला संचालन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 9:59 AM
देवघर : श्रावणी मेला में ड्यूटी पर तैनात किये जाने वाले पुलिस व प्रशासनिक दंडाधिकारियों की ज्वाइंट ब्रीफिंग पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जसीडीह में हुई. ज्वाइंट ब्रीफिंग में डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी समेत रैफ व सीआरपीएफ के पदाधिकारियों ने मेला-ड्यूटी से संबंधित कई टिप्स दिये. इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से मेला संचालन व चिह्नित स्थलों की जानकारी दी गयी.
डीसी ने कहा कि सभी पुलिस व प्रशासनिक पदाधिाकारियों को मुस्तैदी से निर्धारित समय के अनुसार ड्यूटी करनी है. कांवरियों को सुरक्षित व सुविधा के साथ जलार्पण कराना उद्देश्य है. दुम्मा से कांवरिया रुट तक भीड़ की पल-पल की खबर रखनी है. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी समन्वय के साथ काम करेंगे. भीड़ अनियंत्रित नहीं हो, इसे पूरी तरह से ध्यान में रखना है. कांवरियों को कतारबद्ध तरीके से पूरी सुरक्षा के साथ मंदिर तक पहुंचना है. कतार में थोड़ी भी समस्या आये तो सूचना तंत्र का उपयोग करेंगे व कोर्डिनेट करेंगे. इस दौरान एसपी ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये.

Next Article

Exit mobile version