बांग्ला सावन आज से पहुंचने लगे कांवरिये

देवघर : संक्रांति पर बाबा मंदिर में गेरुआ वस्त्रधारी शिवभक्तों की भीड़ पहुंचने लगी. इस अवसर पर देश के बंगाल, ओड़िसा, असम, मेघालय आदि पूर्वोत्तर हिस्सों के सर्वाधिक भक्त पहुंचे. इससे पूरा मंदिर परिसर में श्रावणी मेला सा नजारा दिखा. बोल बम से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. शनिवार को सुबह 4:05 बजे मंदिर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 10:00 AM
देवघर : संक्रांति पर बाबा मंदिर में गेरुआ वस्त्रधारी शिवभक्तों की भीड़ पहुंचने लगी. इस अवसर पर देश के बंगाल, ओड़िसा, असम, मेघालय आदि पूर्वोत्तर हिस्सों के सर्वाधिक भक्त पहुंचे. इससे पूरा मंदिर परिसर में श्रावणी मेला सा नजारा दिखा. बोल बम से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. शनिवार को सुबह 4:05 बजे मंदिर का पट खुला.
सरकारी पूजा के समापन होते ही भक्तों के लिए पट खोल दिया. इससे कतार में खड़े भक्तों में उत्साह भर गया. सभी भक्तों को कतारबद्ध कर फुट ओवरब्रिज से मंदिर में प्रवेश कराया गया. मंदिर में सुबह व शाम दोनों समय भीड़ लगी. दोपहर के समय भीड़ कम रही. पूजा को सफल बनाने में मंदिर प्रभारी बिंदेश्वरी झा, प्रबंधक रमेश परिहस्त, प्रदीप झा, अरुण कुमार, सुबोध कुमार, संजय मिश्र आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
श्रावणी मेला : पीएचइडी ने दिया 2.50 करोड़
रांची. श्रावणी मेला में बायो टॉयलेट एवं पेयजल की व्यवस्था के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने 2.50 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. झारखंड आकस्मिकता निधि से यह राशि आवंटित की गयी है. इस राशि से देवघर एवं बासुकीनाथ में खराब चापानलों की मरम्मत होगी. आवश्यकता पड़ने पर नये चापानल लगाये जायेंगे. साथ ही दोनों स्थानों पर बॉयो टॉयलेट का निर्माण भी किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version