छात्रा के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज
पांच नामजद को बनाया गया है आरोपित देवघर : नगर थानांतर्गत एक छात्रा के अपहरण की प्राथमिकी उसके परिजनों ने दर्ज करायी है. उक्त मामले में विश्वेश्वरैया कॉलोनी निवासी जयंत सिंह उर्फ विटू सहित उसके भाई जितेंद्र सिंह, मां प्रभा सिन्हा, मधुपुर निवासी उसके जीजा व स्टेशन रोड निवासी माैसा पप्पू सिंह को आरोपित बनाया […]
पांच नामजद को बनाया गया है आरोपित
देवघर : नगर थानांतर्गत एक छात्रा के अपहरण की प्राथमिकी उसके परिजनों ने दर्ज करायी है. उक्त मामले में विश्वेश्वरैया कॉलोनी निवासी जयंत सिंह उर्फ विटू सहित उसके भाई जितेंद्र सिंह, मां प्रभा सिन्हा, मधुपुर निवासी उसके जीजा व स्टेशन रोड निवासी माैसा पप्पू सिंह को आरोपित बनाया गया है.
प्राथमिकी में जिक्र है कि आरोपितों ने जबरन मारुति वैन पर बैठा कर छात्रा को भगाया है. पूर्व में आरोपितों ने उसका अपहरण कर जान मारने की धमकी दी थी. इसलिए उसके साथ अप्रिय घटना की भी आशंका है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 376/16 भादवि की धारा 363, 365, 366, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुट गयी है.