पहले दिन 40 हजार कांवरियों ने किया जलार्पण

देवघर : बांग्ला श्रावण रविवार से शुरू हो गया. पहले दिन से ही बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए गेरुआ वस्त्रधारी कांवरियाें की कतार लगी रही. बाबा मंदिर का पट बंद होने तक करीब 40 हजार भक्तों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कर मंगलकामना की. सभी भक्त प्रवेश कार्ड लेकर कतार में लग रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 9:09 AM
देवघर : बांग्ला श्रावण रविवार से शुरू हो गया. पहले दिन से ही बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए गेरुआ वस्त्रधारी कांवरियाें की कतार लगी रही. बाबा मंदिर का पट बंद होने तक करीब 40 हजार भक्तों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कर मंगलकामना की. सभी भक्त प्रवेश कार्ड लेकर कतार में लग रहे थे. उन्हें मानसरोवर से फूट ओवरब्रिज, संस्कार मंडप होते हुए बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराया गया. भक्त बोल बम का जयकारा लगाते हुए जलार्पण के लिए जा रहे थे. इधर, विशेष दर्शनम् के तहत 2708 भक्तों ने जलार्पण किया. बताते चलें कि बांग्ला सावन में नेपाल, ओड़िसा, बंगाल आदि स्थानों से काफी संख्या में भक्त बाबा दरबार पहुंचते हैं.
उद्घाटन कल
मंगलवार को श्रावणी मेला का विधिवत उदघाटन किया जायेगा तथा बुधवार से मास व्यापी विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू हो जायेगा. यह 18 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगा़ बाबा मंदिर में भक्तों को सुलभ जलार्पण के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वीआइपी गेट पर पाठक धर्मशाला परिसर में ओपी व सूचना केंद्र भी खोला गया है़ भक्तों को कतारबद्ध तरीके से जलार्पण की व्यवस्था पूरी तरह से शुरू हो गयी है.
19 तक होगी स्पर्श पूजा
उदघाटन कार्यक्रम संपन्न होने के पूर्व तक बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा जारी रहेगी. भक्त अब भी दो दिन तक भोलेनाथ की स्पर्श पूजा कर सकते हैं. 20 अगस्त से भक्तों की भीड़ को देखते हुए पूरे एक महीने तक अरघा से जलार्पण कराने की व्यवस्था शुुरू हो जायेगी़

Next Article

Exit mobile version