सदर अस्पताल में डायरिया से अज्ञात महिला की मौत

श्रावणी ड्यूटी में आये गृहरक्षक जवान समेत नौ आक्रांत, भरती सुबह आठ बजे से वार्ड में पड़ा है शव, उठाने वाला कोई नहीं देवघर : सदर अस्पताल में इलाजरत डायरिया से पीड़ित अज्ञात 70 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. रविवार रात में ही उक्त महिला को मधुपुर से एंबुलेंस द्वारा लाकर सदर अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 9:37 AM
श्रावणी ड्यूटी में आये गृहरक्षक जवान समेत नौ आक्रांत, भरती
सुबह आठ बजे से वार्ड में पड़ा है शव, उठाने वाला कोई नहीं
देवघर : सदर अस्पताल में इलाजरत डायरिया से पीड़ित अज्ञात 70 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. रविवार रात में ही उक्त महिला को मधुपुर से एंबुलेंस द्वारा लाकर सदर अस्पताल में भरती कराया गया था, जिसकी मौत सोमवार सुबह करीब आठ बजे हुई है. इसके बाद से ही महिला का शव नये सदर अस्पताल के तीन मंजिले पर स्थित डायरिया वार्ड में पड़ा है. समाचार लिखे जाने तक शव को किसी ने वहां से हटाया तक नहीं है. वार्ड के अन्य मरीजों व उनके परिजनों को इससे काफी कठिनाई हो रही है.
इसके अलावा डायरिया वार्ड में गोड्डा जिले से श्रावणी ड्यूटी के लिए पहुंचे गृहरक्षक तपेश्वर यादव सहित सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी अरविंद कुमार के अंकुश कुमार व सागर कुमार, ठाढ़ी दुलमपुर निवासी बालो दास, कटोरिया निवासी मनीता कुमारी, सत्संग निवासी चमेली कुमारी, अजबरायडीह गांव निवासी सुशीला देवी, मोहनाकनाली गांव निवासी गुलाल राज मियां, माधोपुर निवासी अहसान को भरती कर इलाज किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version