मोहनपुर के दो लोगों की मौत, जाम

बासुकिनाथ/मोहनपुर : जरमुंडी थानांतर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम ट्रक एनएल01जी/3091 एवं बाइक जेएच04बी/1497 की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक देवघर के मोहनपुर प्रखंड के सिमरजोर गांव का रहने वाला था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक काफी तेज गति में जा रहा था सामने से आ रही बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 9:38 AM
बासुकिनाथ/मोहनपुर : जरमुंडी थानांतर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम ट्रक एनएल01जी/3091 एवं बाइक जेएच04बी/1497 की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी.
मृतक देवघर के मोहनपुर प्रखंड के सिमरजोर गांव का रहने वाला था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक काफी तेज गति में जा रहा था सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी तथा घसीटते हुए उसे काफी दूर ले गया. जिसमें बाइक चला रहे उमाकांत मंडल (39 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं बाइक पर सवार शैलेंद्र मंडल घटना में बुरी तरह घायल हो गये. जिसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद बाहर रेफर कर दिया गया. परिजनों द्वारा दुमका ले जाने के क्रम में शैलेंद्र मंडल की मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद एसआइ कन्हैया दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की.

Next Article

Exit mobile version