मेंटनेंस के नाम पर घंटो शहर बिजली व्यवस्था ठप
देवघर : श्रावणी मेला 2016 का उदघाटन मंगलवार को होना है अौर 20 को विधिवत मेले की शुरुआत हो जानी है. मगर विद्युत विभाग की तैयारी अब भी अधूरी नजर आ रही है. यही वजह है कि शहर के हर्ट कहे जाने वाले टावर चौक, आजाद चौक, बड़ा बाजार, पुराना सदर अस्पताल चौक तक बिजली तार खींचने का काम चलता रहा. जबकि शहरवासी जल्द से जल्द बिजली बहाल होने की उम्मीद लिये पोल पर चढ़े बिजली मिस्त्रियों को ताकते रहे.
उदघाटन की पूर्व संध्या पर कांवरिया पथ के बड़े हिस्सों में अंधेरा छाया रहा. वहीं देर शाम तक विद्युत विभाग की अोर से शहर में चलाये जा रहे मेंटेनेंस वर्क के कारण पांच-छह घंटे शहर में बिजली गुल रहा. इस वजह से शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बेसमय बिजली कट किये जाने से लोगों के घरों में पेयजल के साथ-साथ स्नान के लिए पानी की किल्लत हो गयी. दूसरी अोर घंटो बिजली गुल रहने के कारण लोगों के घरों की बैट्रियां डिस्चार्ज हो गयी व इंवर्टर भी काम करना बंद कर दिया. रिमझिम बारिश के कारण आज सुबह से ही लोगों को आम लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी.
बिजली गुल रहने के कारण लोगों का न कामकाज हुआ अौर न किसी तरह का मनोरंजन ही हो सका. हद तो तब हो गयी जब बार-बार विभागीय पदाधिकारियों को फोन करने के बावजूद वे फोन उठाने से गुरेज करते रहे. थक-हारकर लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को फोन कर बिजली समस्या की जानकारी प्राप्त करनी चाही. मगर वहां से भी निराश होने के बाद लोगों ने कार्यालय पहुंच कर अौर काम चल रहे स्थल पर अधिकारियों से बिजली बहाल होने की जानकारी से अपडेट हो सके.
