देवघर के श्रावणी मेले का उद्धाटन

देवघर : देवघर श्रावणी मेले का उद्घाटन नगर विकास मंत्री श्री सीपी सिंह ने किया. सीपी सिंह के साथ इस उद्घाटन समारोह में पर्यटन मंत्री अमर बावरी, श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, सांसद निशिकांत दुबे और अन्य विधायक भी मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि अब सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 3:53 PM

देवघर : देवघर श्रावणी मेले का उद्घाटन नगर विकास मंत्री श्री सीपी सिंह ने किया. सीपी सिंह के साथ इस उद्घाटन समारोह में पर्यटन मंत्री अमर बावरी, श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, सांसद निशिकांत दुबे और अन्य विधायक भी मौजूद रहे.

उद्घाटन के बाद मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि अब सरकार ने मेला प्राधिकार का गठन कर दिया है. आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधा मिलेगी. सरकार अब देवघर मेला क्षेत्र में स्थायी सरंचना तैयार करेगी. क्यू काम्प्लेक्स बनकर अगले साल तक तैयार हो जायेगा. झारखंड में देवघर ज़िला प्रशासन ने जो व्यवस्था की है, इससे श्रद्धालु सुखद सन्देश लेकर जायेंगे.
बासुकीनाथ में भी हुआ उदघाटन
बासुकीनाथ में कमिश्नर बालेश्वर सिंह ने मेला का किया उद्घाटन किया. मौके पर उपायुक्त सह मेला प्रशासक राहुल सिन्हा, एसपी प्रभात कुमार, दुमका ज़िप अध्यक्षा ज्या बेसरा, नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित, बासुकिनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष मन्टू लाहा, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, डीडीसी चितरंजन प्रसाद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version