देवघर: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को लोकसभा सत्र में देवघर में कल्चरल टूरिज्म को विकसित करने का मुद्दा उठाया. इसके अलावा उन्होंने देवघर में पूर्व घोषित फूड क्राफ्ट इंस्टिट्यूट की स्वीकृति जल्द देने मांग की. उन्होंने नियम 377 के तहत सदन को देवघर जिले की सांस्कृतिक टूरिज्म की संभावनाओं की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि देवघर में द्वादश ज्योतिर्लिंग है जो विश्व विख्यात है. यहां हर साल पांच करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु आते हैं. यही वह इलाका है जहां रवींद्रनाथ टैगोर शांतिनिकेतन की स्थापना करना चाहते थे.
महात्मा गांधी ने अपनी बायोग्राफी में भी देवघर का जिक्र किया है. देवघर ही ऐसी जगह है जहां जाने-माने समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर का जन्म हुआ. इसलिए देवघर में कल्चरल टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. लेकिन इस अनुरूप इसका विकास नहीं हुआ है. इसलिए केंद्र सरकार देवघर में कल्चरल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाये, जिससे इस इलाके का विकास हो और यहां के लोगों को रोजगार मिले.