बोल बम के उदघोष के साथ 25 हजार भक्तों ने किया जलार्पण

देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दूसरे दिन भीड़ में अपेक्षाकृत कमी रही. गुरुवार को तकरीबन 25 हजार कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया. सभी कांवरिये एक्सेस कार्ड(प्रवेश कार्ड) लेकर कतारबद्ध होकर बोल बम के जयघोष के साथ जलार्पण कर रहे थे. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. पुलिस व प्रशासन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 6:01 AM

देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दूसरे दिन भीड़ में अपेक्षाकृत कमी रही. गुरुवार को तकरीबन 25 हजार कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया. सभी कांवरिये एक्सेस कार्ड(प्रवेश कार्ड) लेकर कतारबद्ध होकर बोल बम के जयघोष के साथ जलार्पण कर रहे थे. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे.

पुलिस व प्रशासन की तरफ से चुस्त व्यवस्था में श्रद्धालुओं ने सुगम जलार्पण किया. अल सुबह भीड़ अधिक थी लेकिन दिन के दस बजे के बाद से ही भक्तों की कतार खत्म हो गयी. उसके बाद आये कांवरिये को सीधे नेहरु पार्क से अंदर प्रवेश करते हुए फुट ओवर ब्रिज, संस्कार मंडप होते हुए. दूसरे दिन मंदिर का पट अपने निर्धारित समय 03:5 बजे खुला.

Next Article

Exit mobile version