आक्रोश: झामुमो छात्र मोरचा ने जताया विरोध, पीएम का जलाया पुतला

देवघर: गुजरात में हुए दलित पर अत्याचार के विरोध में देवघर में विरोध जताया गया है. झारखंड मुक्ति मोरचा छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जला कर अपना विरोध जताया. नेताओं ने कहा कि भाजपा दलितों को अपमानित करने का काम कर रही है. पुतला दहन कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 8:34 AM
देवघर: गुजरात में हुए दलित पर अत्याचार के विरोध में देवघर में विरोध जताया गया है. झारखंड मुक्ति मोरचा छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जला कर अपना विरोध जताया. नेताओं ने कहा कि भाजपा दलितों को अपमानित करने का काम कर रही है.

पुतला दहन कार्यक्रम में झामुमो नेता निर्मला भारती, छात्र संगठन के अध्यक्ष विनय कुमार दास, अजीत कुमार दास,नगर अध्यक्ष सुरेश साह, राहुल राज, राजेश कुमार, कुमोद रंजन, अनिल रमानी, छोटेलाल तुरी,विनोद वर्मा, रविरंजन प्रकाश दास,ज्योतिष कुमार, बलदेव दास, विजय दास, दीपक कुमार, मीठू कुमार, बासुकी दास, बबलू दास, कांग्रेस नेता बृजभूषण राम आदि थे.
दलितों को अपमान करना दु:खद : धर्मराज
दलित अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे नेता धर्मराज कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर गुजरात की घटना की तीखी भर्त्सना की है. साथ ही भाजपा नेता के बयान को बेतुका बता कर नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा है कि दलित समुदाय समाज को अपमानित करना संविधान कतई इजाजत नहीं देता है. आज के पढ़े लिखे नेता इस प्रकार की सार्वजनिक बयानबाजी कर समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं. जिस पर शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए. श्री कुमार ने कहा कि दलितों को अपमानित करना दुखद है.

Next Article

Exit mobile version