ट्रेन के एसी बोगी में चोरी की प्राथमिकी दर्ज
जसीडीह : पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से 35 हजार रुपये नगद सहित कपड़े, एटीएम कार्ड व कागजात की चोरी मामले में जीआरपी पुलिस जसीडीह ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. घटना 19 जुलाई की है. प्राथमिकी के अनुसार, मध्यप्रदेश सतना जिला के श्री साई एजेंसी गुजराती मार्केट गांधी चौक निवासी तरूण ठक्कर ने कहा है कि […]
जसीडीह : पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से 35 हजार रुपये नगद सहित कपड़े, एटीएम कार्ड व कागजात की चोरी मामले में जीआरपी पुलिस जसीडीह ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. घटना 19 जुलाई की है.
प्राथमिकी के अनुसार, मध्यप्रदेश सतना जिला के श्री साई एजेंसी गुजराती मार्केट गांधी चौक निवासी तरूण ठक्कर ने कहा है कि बीते 19 जुलाई को वे इलहाबाद स्टेशन से 12304 पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर ए2 बर्थ नंबर 19 पर सवार होकर जसीडीह आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपना पिठू बैग सीट पर रख दिया. इसी क्रम में टीटी भी आकर मेरे टिकट की भी जांच की. इसके बाद अचानक मुझे नींद आ गयी. जब नींद खुली तो मेरा बैग गायब था.
इसके बाद काफी खोजबीन की व कई यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन बैग के बारे मेंकोई जानकारी नहीं मिल सकी. यात्रियों से पूछे जाने पर बताया कि बक्सर स्टेशन से ट्रेन खुली चुकी है. उन्होंने कहा है कि बैग में 35 हजार रुपये नगद, कपड़े, कई बैंक के एटीएम कार्ड व कागजात थे. घटना को लेकर जीआरपी पुलिस ने थाना में पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर संबंधित थाना को भेज दिया है.