आम लोगों के लिए खुला लीगल एड क्लिनिक

देवघर: जिले के सारवां प्रखंड के अंतर्गत लखोरिया गांव में ऑन लाइन लीगल एड क्लिनिक का उद्घाटन हुआ. पूरे देश के सभी अनुमंडलों में एक साथ सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आरएम लौढ़ा ने ऑनलाइन उदघाटन दिल्ली से किया. जिले में दो जगहों लखोरिया व गड़िया में लीगल एड क्लिनिक खुला. सभी जगहों पर दो -दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2014 9:33 AM

देवघर: जिले के सारवां प्रखंड के अंतर्गत लखोरिया गांव में ऑन लाइन लीगल एड क्लिनिक का उद्घाटन हुआ. पूरे देश के सभी अनुमंडलों में एक साथ सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आरएम लौढ़ा ने ऑनलाइन उदघाटन दिल्ली से किया.

जिले में दो जगहों लखोरिया व गड़िया में लीगल एड क्लिनिक खुला. सभी जगहों पर दो -दो पारा लीगल वोलेंटीयर्स को लगाये गये जो संबंधित गांवों के लोगों को कानूनी जानकारियां व सहायता करेंगे. लखोरिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव डीसी मिश्र,बीडीओ संजय कुमार दास, डालसा मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य एफ मरीक, अधिवक्ता राजीव रंजन महतो, जीतेंद्र यादव, पारा लीगल भोलेंटीयर नीतीश कुमार, राजन हाजरा, मुखिया राम किशोर देव, थाना प्रभारी इंद्रदेव राम, डालसा के संजय सिन्हा समेत कई लोग थे. काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि शरीक हुए. अतिथियों का स्कूली बच्चियों निशा, नीतू आदि ने स्वागत गीत के माध्यम से किया. प्राधिकार की ओर से जागरूकता के पंपलेट बांटे गये.

Next Article

Exit mobile version