अंतर प्रांतीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य धराए
मधुपुर/ सारवां/ देवघर: पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार को मधुपुर से पहले एक संदिग्ध महिला को दबोचा. इसके बाद उक्त महिला की निशानदेही पर सारवां थाना क्षेत्र के बगीचा गांव में छापेमारी कर दो संदिग्ध युवकों को भी पकड़ा. मौके पर से पुलिस ने एक टीवीएस अपाची बाइक (जेएच 11 वी 4188) व एक […]
मधुपुर/ सारवां/ देवघर: पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार को मधुपुर से पहले एक संदिग्ध महिला को दबोचा. इसके बाद उक्त महिला की निशानदेही पर सारवां थाना क्षेत्र के बगीचा गांव में छापेमारी कर दो संदिग्ध युवकों को भी पकड़ा. मौके पर से पुलिस ने एक टीवीएस अपाची बाइक (जेएच 11 वी 4188) व एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद किया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक संदिग्ध युवकों का पीछा करते नगर व मधुपुर थाने की पुलिस देवघर से आ रही थी.
मधुपुर पुलिस को शुक्रवार सुबह में ही गुप्त सूचना मिली थी कि वाहन चोर गिरोह के सदस्यों का जुटान देवघर में होगा. इसके बाद से मधुपुर थाना हरकत में आया और संदिग्ध महिला को दबोचने में सफलता हासिल की. फिर नगर पुलिस से संपर्क कर कोर्ट परिसर में गतिविधि बढ़ा दी. नगर थाना प्रभारी कोर्ट परिसर से संदिग्ध युवकों का पीछा करते सशस्त्र बलों के साथ आगे बढ़े.
तब तक उधर से मधुपुर पुलिस भी सारवां पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध युवकों को पकड़ा. इस क्रम में पुलिस को चकमा देकर इन संदिग्ध युवकों का तीन साथी फरार भी हो गया. अभी इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पता चल रहा है कि पकड़े गये संदिग्ध युवकों की ताल्लुकात अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह से है. पकड़े गये युवकों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो पकड़ी गयी महिला पहले भी मधुपुर में बाइक चोरी कांड में गिरफ्तार हुई थी और जेल जा चुकी है. इस गिरोह का तार धनबाद, गिरिडीह, देवघर समेत कई जगहों से जुड़ा हुआ हो सकता है.